Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

अभिषेक बच्चन को पछाड़कर आगे निकले Diljit Dosanjh, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

अभिषेक बच्चन को पछाड़कर आगे निकले Diljit Dosanjh, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2025 (Critics Choice Awards 2025) ने विजेताओं का लिस्ट जारी कर दी है। इस बार कई दिग्गज कलाकारों पर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh ) की एक्टिंग भारी पड़ी है। रवि किशन (Ravi Kishan) से लेकर दर्शना राजेंद्रन ने बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। आइए एक नजर इस साल के विनर्स की पूरी लिस्ट पर डालते हैं।


‘क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स’ में मिला दिलजीत दोसांझ को सम्मान (Photo Credit- Instagram)

 Critics Choice Awards 2025: फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड ने ‘क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स’ 2025 के विनर्स की लिस्ट पब्लिक कर दी है। इस साल के अवॉर्ड्स में दिलजीत दोसांझ ने बड़ी जीत हासिल की है। सिंगर और एक्टर को अमर सिंह चमकीला के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं बेस्ट फीचर फिल्म की बात करें तो ये खिताब ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के नाम रहा है।


फिल्म निर्देशक को दिलजीत ने दिया क्रेडिट
फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड में अवॉर्ड जीतने के बाद दिलजीत ने फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली को धन्यवाद दिया है। अवॉर्ड लेते हुए एक्टर-सिंगर ने क्रिटिक्स गिल्ड को उन्हें इस काबिल समझने के लिए थैंक्यू कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि वो ट्रॉफी अमर सिंह चमकीला और इम्तियाज अली को डेडिकेट करते हैं।


दिलजीत कहते हैं, 'मेरे पास मौका था इस फिल्म का हिस्सा बनने का, ये पूरी तरह से इम्तियाज सर की मेहनत थी। साथ ही मैं फिल्म की पूरी टीम और क्रू को धन्यवाद देता हूं।'


Photo Credit- XCritics Choice Awards 2025 के विनर्स की फुल लिस्ट-



कैटेगरी- बेस्ट शॉर्ट फिल्म


ओबुर- विजेता


बेस्ट डायरेक्टर- फराज अली को ओबुर के लिए


बेस्ट एक्टर- हरीष खन्ना को जल तू जलाल तू


बेस्ट एक्ट्रेस- ज्योति डोगरा को ताक के लिए


बेस्ट राइटर- ओबुर के लिए फराज अली


बेस्ट सिनेमटोग्राफी- आनंद बंसल को ओबूरकैटगरी- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री



नॉकटर्न्स

कैटेगरी- ओटीटी



बेस्ट वेब सीरीज- पॉचर


बेस्ट डायरेक्टर- रिची मेहता (पोचर)


बेस्ट एक्टर- बरुण सोबती (रात जवान है)


बेस्ट एक्ट्रेस- निमिषा सजयन (पोचर)


बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- दिब्येंदु भट्टाचार्य (पोचर)


बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- कानी कुसरुति (पोचर)


बेस्ट राइटर- रिची मेहता, गोपन चिदंबरन (पोचर)कैटेगरी- फीचर फिल्म



बेस्ट फिल्म- ऑल वी इमेजिन एज लाइट


बेस्ट डायरेक्टर- पायल कपाड़िया (ऑल वी इमेजिन एज लाइट)


बेस्ट एक्टर- दिलजीत दोसांझ (अमर सिंह चमकीला)


बेस्ट एक्ट्रेस- दर्शना राजेंद्रन (पैराडाइज)


बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर- रवि किशन (लापता लेडीज)


बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- कनी कुसरुति ( गर्ल्स विल बी गर्ल्स)


बेस्ट राइटर- आनंद एकार्शी (अट्टम)


बेस्ट सिनेमेटोग्राफर- रणबीर दास (ऑल वी इमेजिन एज लाइट)
क्या थी अमर सिंह चमकीला की कहानी?अमर सिंह चमकीला की कहानी की बात करें तो यह फिल्‍म मशहूर कलाकार चमकीला के जीवन के ऊपर आधारित थी। दिलजीत दोसांझ ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। अमर सिंह चमकीला 1980 के दशक में काफी फेमस हुए थे। जब गायक अमर सिंह चमकीला स्टेज पर अपने गानों को गाना शुरू करते थे तो लोग दीवाने हो उठते थे कभी हंसते तो कभी गानों में झूमने लगते थे। चमकीला ने वैसे तो कई शानदार गाने गाए लेकिन उनके सबसे हिट गानों में पहले 'ललकारे नाल' और भक्ति गीत ‘बाबा तेरा ननकाना' और ‘तलवार मैं कलगीधर दी' का नाम शामिल है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]