Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड आएंगी भारत, दौरे के क्यों है खास मायने?

अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड आएंगी भारत, दौरे के क्यों है खास मायने?

अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड भारत का दौरा करने वाली हैं। वो अभी इंडो-पैसिफिक दौरे पर निकली हैं इस दौरान वो जापान थाईलैंड और भारत का दौरा करेंगी। तुलसी गबार्ड पहले एक डेमोक्रेट थीं लेकिन 2022 में उन्होंने पार्टी छोड़ दिया था और फिर 2024 में रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हो गईं थी। वो हिन्दू हैं लेकिन भारत से उनका कोई नाता नहीं है।

अमेरिकी खुफिया एजेंसी की प्रमुख तुलसी गबार्ड (फाइल फोटो)

अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड इंडो-पैसिफिक दौरे पर रवाना हुईं हैं। इस दौरान वो भारत का भी दौरा करने वालीं हैं। सोमवार को उन्होंने बताया कि वो जापान, थाईलैंड और भारत का दौरा करने वाली हैं।


पीएम मोदी से हुई थी मुलाकात

फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका का दौरा किया था। पीएम मोदी ने अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी। इस दौरान पीएम मोदी की मुलाकात तुलसी गबार्ड से भी हुई थी। अब पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के बाद तुलसी भारत आने वालीं हैं।



तुलसी गबार्ड ने अपने दौरे की शुरुआत प्रशांत महासागर में मौजूद अमेरिकी द्वीप हवाई की राजधानी होनोलुलू से की। यहां उनकी मुलाकात इंटेलिजेंस कम्युनिटी के लोगों, इंडो-पैसिफिक कमांड के लीडर्स और ट्रेनिंग ले रहे सैनिकों से होगी।

कौन हैं तुलसी गबार्ड?

43 वर्षीय तुलसी गबार्ड इराक युद्ध की दिग्गज हैं। अफ्रीका और मध्य पूर्व के युद्ध क्षेत्रों में उनकी तीन बार तैनाती हुई है और उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं। तुलसी गबार्ड पहले एक डेमोक्रेट थीं, लेकिन अक्टूबर 2022 में उन्होंने पार्टी छोड़ दी और 2024 में रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हो गईं।



तुलसी गबार्ड अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिंदू थीं, लेकिन उनका भारत से कोई संबंध नहीं है। उनके धर्म के कारण उन्हें अक्सर भारतीय मूल का समझ लिया जाता है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]