Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

एंटी नक्सल ऑपरेशन को मिली बड़ी सफलता : डिप्टी सीएम शर्मा बोले- ऑपरेशन के साथ बस्तर के सुदूर इलाकों तक पहुंच रहा विकास

एंटी नक्सल ऑपरेशन को मिली बड़ी सफलता : डिप्टी सीएम शर्मा बोले- ऑपरेशन के साथ बस्तर के सुदूर इलाकों तक पहुंच रहा विकास

छत्तीसगढ़ में हुए बड़े नक्सली मुठभेड़ में जवानों को मिली सफलता के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने ने सरकार की तरफ से चलाये जा रहे नीतियों को भी दोहराया।


डिप्टी सीएम विजय शर्मा की प्रेस कांफ्रेंस

 छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में गुरुवार को हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कुल 30 नक्सलियों को मार गिराया है। इसी को लेकर सुरक्षाबलों को मिली सफलता पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सर्च ऑपरेशन की जानकारी देते हुए, अब तक की घटित घटना के बारे में अवगत कराया। साथ ही शर्मा ने बताया कि, सिमटते नक्सलवाद के बाद अब बस्तर के सुदूर इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।



डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा- धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चली सर्च ऑपरेशन बड़ी सफलता मिली है। दोनों स्थानों में 30 नक्सली मारे गए, यह बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान कई विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए गए हैं। नक्सलियों की मीटिंग के दौरान घेरा गया जिसके कारण यह सफलता मिली है। 25 वर्षों से बीजापुर के गारपा में बंद साप्ताहिक बाजार को फिर शुरू कर दिया गया है। ऐसे ही कई दूसरे स्थानों में भी बाजारों को प्रारंभ किया गया है।

सुदूर क्षेत्रों में लगाये गए मोबाइल टावर- डिप्टी सीएम

बंद साप्ताहिक बाजार के शुरू होने के कारण स्थानीय लोगों के बीच उत्साह है। बस्तर के सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल टावर भी लगाए गए हैं। नक्सलियों के पुनर्वास नीति को भी मंजूरी दी गई है। देश की सर्वश्रेष्ठ सरेंडर पॉलिसी सरकार ने बनाई है। रहने, खाने, ईनाम की व्यवस्था की गई है।

नक्सल मुक्त पंचायतों का होगा विकास

डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा- शहीद हुए जवानों की मूर्ति भी लगाई जा रही है। मूर्ति लगाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया हो चुकी है। अधिकतर स्थानों में शहीदों की मूर्तियां लगाई जाएंगी। पंचायत भी नक्सलियों को सरेंडर कराएंगे नक्सल मुक्त पंचायतों को एक करोड़ की राशि विकास कार्यों के लिए दी जाएगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]