Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

सलमान खान की फिल्म हिट है या फ्लॉप? फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने सुना दिया फैसला

सलमान खान की फिल्म हिट है या फ्लॉप? फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने सुना दिया फैसला

Sikandar X Review सलमान खान (Salman Khan Movie) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर अब सिनेमाघरों में पहुंच गई है। फिल्म का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। ट्रेलर के बाद से ही दर्शकों में इसको लेकर काफी एक्साइटमेंट थी। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने खूब नोट छापे थे। रिलीज के बाद लोगों ने मूवी पर अपना फैसला सुना दिया है। आइए बताएं सिकंदर पास हुई या फेल...


सिकंदर का पहला एक्स रिव्यू हुआ जारी (Photo Credit- Instagram)

 Sikandar X Review: 2023 में आई फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) के बाद से फैंस सलमान खान को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। अब जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, तो दर्शक लगातार मूवी के रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।


ए.आर. मुरुगादास के निर्देशन में बनी Sikandar को लोगों का जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। खास बात यह है कि आईएमडीबी की तरफ से फिल्म को 7.7 की रेटिंग मिली है। ऐसे में फिल्म को देखने की बेताबी लोगों में और भी ज्यादा बढ़ गई है।


दर्शकों को कैसी लगी सलमान की ‘सिकंदर’?सोशल मीडिया पर इस वक्त फिल्म खूब ट्रेंड कर रही है। हर कोई बस सलमान खान की फिल्म के बारे में बात कर रहा है। जिन लोगों ने मूवी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख लिया है, उन्होंने अपने रिव्यू सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए हैं। अगर आप ‘सिकंदर’ देखने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपकी काफी मदद कर सकता है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने लिखा—

"बस अभी ‘सिकंदर’ देखी! ये ‘बजरंगी भाईजान’ के बाद सलमान खान की सबसे बेहतरीन फिल्म है। इमोशन और एक्शन का ऐसा संगम पहले कभी नहीं देखा।"

वहीं, एक अन्य यूजर का कहना है—

"सलमान की अब तक की सबसे दमदार परफॉर्मेंस, शानदार कहानी और बैकग्राउंड म्यूजिक – ये फिल्म एक मास्टरपीस है।"

हालांकि, एक यूजर ने फिल्म को ‘किसी का भाई किसी की जान 2.0’ कहकर चुटकी ली है। फिल्म को लेकर मिले-जुले रिव्यू सामने आए हैं, लेकिन यह साफ है कि इसे फ्लॉप नहीं कहा जा सकता।


Photo Credit- Instagram


क्या है ‘सिकंदर’ की कहानी?फिल्म ‘सिकंदर’ की कहानी एक ऐसे इंसान की है, जो भ्रष्ट सिस्टम से परेशान हो चुका है और अब इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है। फिल्म में जबर्दस्त एक्शन, इमोशनल ड्रामा और पावरफुल डायलॉग्स हैं, जो इसे बेहतरीन बनाते हैं।





Photo Credit- Instagramसलमान खान के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। कुछ लोग इसे सलमान के करियर की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बता रहे हैं। इससे पहले ‘सुल्तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।


बॉक्स ऑफिस पर ‘L2: Empuraan’ से टक्करबात करें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की, तो आंकड़े फिलहाल जारी नहीं किए गए हैं। मगर, ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, ‘सिकंदर’ के पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की पूरी संभावना है।

हालांकि, वहीं मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘L2: Empuraan’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। खबर लिखे जाने तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन 128.75 करोड़ हो चुका है। अब देखना होगा कि इस टक्कर में कौन-सी फिल्म आगे निकलती है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]