Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पेंसिल्वेनिया में क्रैश होने के बाद आग का गोला बना विमान, बाल-बाल बचे यात्री

पेंसिल्वेनिया में क्रैश होने के बाद आग का गोला बना विमान, बाल-बाल बचे यात्री

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक सिंगल इंजन वाला विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसा इतना भयानक था कि क्रैश होने के बाद विमान आग का गोला बन गया था। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक विमान नाक के बल नीचे गिरा था और फिर उसमें आग लग गई थी। विमान में पांच लोग सवार थे सभी की जान बच गई है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

 रविवार को पेंसिल्वेनिया के एक उपनगरीय इलाके में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मैनहेप टाउनशिप में लैंकेस्टर हवाई अड्डे के पास दोपहर करीब 3 बजे ये दुर्घटना घटी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विमान में पांच लोग सवार थे और सभी लोगों की जान बच गई।


पांचों को ले जाया गया अस्पताल

पुलिस प्रमुख ने बताया कि विमान में सवार सभी पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत अभी भी अज्ञात है। प्रमुख ने आगे बताया कि विमान दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।




प्रत्यक्षदर्शी ब्रायन पिपकिन, जो पास में ही गाड़ी चला रहा था, उसने बताया कि एक छोटे विमान को चढ़ते और फिर दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले बाईं ओर गिरते देखा। उसने कहा, "विमान नाक के बल नीचे गिरा और तुरंत आग का गोला बन गया। वहां बहुत धुआं था और बहुत गर्मी थी।"

संघीय उड्डयन प्रशासन ने की पुष्टि

इस हादसे को लेकर संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि यह दुर्घटना बीचक्राफ्ट बोनांजा विमान में हुई, जिसमें पांच लोग सवार थे। हालांकि, दुर्घटना कैसे हुई, इसके बारे में स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच में अधिकारी जुटे हुए हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]