Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवरावसिंधिया की 80वीं जयंती पर सोमवार को सिंधियापरिवार के छत्री परिसर में स्व. माधराव सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलिअर्पित कर नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादवभजन संध्या में भी शामिल हुए। उन्होंनेभजन संख्या में उपस्थित धर्मगुरुओं एवं संतजन का सम्मान भी किया।

मुख्यमंत्रीडॉ. यादव के साथ केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्यसिंधिया एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर व सांसदश्री वी.डी. शर्मा ने भी स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

भजन संध्यामें जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावटसामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री श्रीनारायण सिंह कुशवाहऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमरखाद्य एवं नागरिक आपूर्तिमंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूतविधायकश्री मोहन सिंह राठौरपूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैयाडॉ. नरोत्तम मिश्राश्रीअनूप मिश्राश्री रामनिवास रावतश्रीमती माया सिंहश्री ध्यानेन्द्र सिंहश्रीप्रभुराम चौधरीश्रीमती इमरती देवी एवं श्री हितानंद शर्मा, श्री जय प्रकाश राजौरिया, श्री प्रेम सिंह राजपूतसहित अन्य जनप्रतिनिधिएवं बड़ी संख्या में ग्वालियर-चंबल संभाग के नागरिक शामिल हुए।

पूर्व केन्द्रीयमंत्री स्व. श्री सिंधिया की 80वीं जयंती पर आयोजित भजन संध्या मेंसुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री चित्रा राय एवं श्री राजेन्द्र पारिक एवं उनके साथियोंने सुमधुर एवं भावपूर्ण भजनों का गायन किया।

Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]