Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'नरक में भेज रहे हैं...', ट्रंप लाइव देख रहे थे हूती विद्रोहियों का खात्मा, एयरस्ट्राइक के बाद क्या बोले?

'नरक में भेज रहे हैं...', ट्रंप लाइव देख रहे थे हूती विद्रोहियों का खात्मा, एयरस्ट्राइक के बाद क्या बोले?

अमेरिका ने शनिवार को हूती विद्रोहियों पर कार्रवाई की। इस हमले में 24 हूती विद्रोही मारे गए। जब अमेरिकी सेना हूती विद्रोहियों पर कार्रवाई कर रहे थी तो राष्ट्रपति ट्रंप इस घटना को लाइव देख रहे थे। व्हाइट हाउस ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस घटना का जिक्र करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी जहाजों पर हूती हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Houthis Attacks Trump: हूती विद्रोहियों पर अमेरिका ने हमला किया।(फोटो सोर्स: White House)

 अमेरिका ने शनिवार को यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों (Houthis Rebels) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस हमले में 24 हूती विद्रोही मारे गए। हूती के राजनीतिक ब्यूरो ने हमलों को "युद्ध अपराध" बताया। इसने एक बयान में कहा कि हमारे यमनी सशस्त्र बल बढ़ते तनाव का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।





हमले की लाइव टेलीकास्ट देख रहे थे ट्रंपअमेरिका ने चेतावनी दी है कि यदि हूती विद्रोहियों के हमले बंद नहीं हुए तो ''नरक की ऐसी बारिश होगी जैसी पहले कभी नहीं देखी गई होगी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हूती विद्रोहियों को समर्थन करने वाले ईरान को भी चेतावनी दी कि उसे अब विद्रोहियों को समर्थन देना बंद कर देना चाहिए।

गौरतलब है कि जब अमेरिकी सेना हूती विद्रोहियों पर कार्रवाई कर रहे थी तो राष्ट्रपति ट्रंप इस घटना को लाइव देख रहे थे। व्हाइट हाउस ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस घटना का जिक्र करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ट्रंप खड़े होकर अधिकारियों के साथ घटना पर नजर बनाए हुए हैं।

अमेरिकी जहाजों पर हूती हमला बर्दाश्त नहीं: ट्रंपहमले की जानकारी देते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा,"आज मैंने यमन में हूती आतंकियों के खिलाफ अमेरिका के सैन्य हमले को मंजूरी दे दी। हूतियों ने लाल सागर में अमेरिका और अन्य देशों के खिलाफ आतंक छेड़ा हुआ है। हमारे जहाजों और एयरक्राफ्ट पर ये लोग हमले कर रहे हैं। इनके प्रति बाइडन का रवैया कमजोर था, जिस वजह से हूतियों के इरादे बुलंद हुए।"


राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कहा कि एक साल से अधिक समय से अमेरिका का कोई भी व्यावसायिक जहाज सुरक्षित तरीके से लाल सागर की सुएज नहर से होकर नहीं गुजरा है। अमेरिका का आखिरी युद्धपोत इस रूट से चार महीने पहले गुजरा था, जिस पर हूती विद्रोहियों ने दर्जनभर से ज्यादा हमले किए थे। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी जहाजों पर हूती हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]