Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार के किस सवाल पर भड़के जयशंकर? सुर्खियों में विदेश मंत्री का जवाब

कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार के किस सवाल पर भड़के जयशंकर? सुर्खियों में विदेश मंत्री का जवाब

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर इन दिनों ब्रिटेन दौरे पर हैं। लंदन में उन्होंने एक कार्यक्रम में ऐसी बात बोल दी है जिससे पाकिस्तान को मिर्ची जरूर लग सकती है। विदेश मंत्री से बुधवार को लंदन के एक स्वतंत्र नीति संस्थान चैथम हाउस में कश्मीर मुद्दे पर सवाल पूछा तो एस. जयशंकर ने कहा कि कश्मीर मुद्दा पूरी तरह से हल हो चुका है।

s jaishankar on kashmir: कश्मीर मसले के सवाल पर विदेश मंत्री जयशंकर ने जवाब दिया।

 विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) छह दिवसीय ब्रिटेन-आयरलैंड की यात्रा पर हैं। ब्रिटेन पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर ने चैथलम हाउस में एक थिंक टैंक के कार्यक्रम में उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखी। दरअसल, कश्मीर को लेकर निसार नामक एक पाकिस्तानी पत्रकार ने विदेश मंत्री से एक सवाल पूछा। सवाल का जवाब सुनकर पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद हो गई।


कश्मीर को लेकर विदेश मंत्री का सीधा जवाब
विदेश मंत्री जयशंकर के जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा कि कश्मीर का मसला सुलझ क्यों नहीं रहा है। भारत ने कश्मीर पर अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है। डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी के दोस्ताना रिश्ते हैं। क्या इन रिश्तों का इस्तेमाल करके पीएम नरेंद्र मोदी कश्मीर की समस्या का हल निकाल सकते हैं। कश्मीर में 70 लाख लोग हैं, उन्हें नियंत्रित करने के लिए 10 लाख तैनात हैं।

पाकिस्तानी पत्रकार के इस सवाल पर विदेश मंत्री ने कहा,"हम कश्मीर की समस्या का समाधान निकाल चुके हैं। इस दिशा में हमने कदम भी उठाया है। पहला यह है कि आर्टिकल 370 हटाया जा चुका है। इसके अलावा दूसरा कदम ये है कि हमने आर्थिक ग्रोथ के लिए कदम उठाया है। इससे जम्मू कश्मीर में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि तीसरा कदम सोशल जस्टिस का है।"


विदेश मंत्री ने कहा कि कश्मीर में अब किसी भी तरह के सामाजिक अन्याय की जगह नहीं है। हमने कश्मीर के मुद्दे को पूरी तरह सुलझा लिया है। अब वही हिस्सा बचा है, जिसे पाकिस्तान ने अवैध कब्जे से ले रखा है। पाकिस्तान उस हिस्से को लौटा दे तो पूरे मसले का हल हो जाएगा। विदेश मंत्री का यह जवाब सुनकर हॉल में बैठे लोग काफी देर तक तालियां बजाते रहे।

चीन के साथ रिश्ते पर क्या बोले जयशंकर?वहीं, जब विदेश मंत्री से पूछा गया कि भारत चीन के साथ किस तरह का रिश्ता चाहता है? इस सवाल पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हमारे बीच बहुत ही अनोखे रिश्ते हैं। हम दुनिया के दो ऐसे देश हैं जिनकी आबादी एक अरब से ज़्यादा है। हम दोनों का इतिहास बहुत पुराना है, जिसमें समय के साथ उतार-चढ़ाव आए हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]