Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

चोरी हो गया था इस हॉलीवुड एक्ट्रेस का ऑस्कर, चार बार जीत चुकी हैं एकेडमी अवॉर्ड्स

चोरी हो गया था इस हॉलीवुड एक्ट्रेस का ऑस्कर, चार बार जीत चुकी हैं एकेडमी अवॉर्ड्स

Oscars 2025 एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर से जुड़ी ऐसी कई यादें हैं जिसने लंबे समय तक दर्शकों पर छाप छोड़ी। बिना कपड़ों के अवॉर्ड प्रेजेंट करना हो या फिर भरी महफिल में होस्ट को थप्पड़ जड़ना हो... ऑस्कर कई बार हेडलाइंस में जगह बना चुका है। एक बार एक हॉलीवुड अभिनेत्री का बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड चोरी हो गया था। जानिए इस बारे में।

चोरी हो गया था इस हीरोइन का ऑस्कर अवॉर्ड। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

HIGHLIGHTSहॉलीवुड एक्ट्रेस का चोरी हो गया था ऑस्कर अवॉर्ड
पार्टी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेकर पहुंची थीं हीरोइन
चार-चार ऑस्कर अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं हॉलीवुड एक्ट्रेस
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किसी कलाकार को अगर ऑस्कर अवॉर्ड (Oscars 2025) मिल जाए तो मतलब उसकी सालों की मेहनत का मीठा फल मिल गया। फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड पाने की चाह रखते हैं जिनमें से कुछ का ही ये ख्वाब पूरा भी होता है। जब ऐसा होता है तो सितारे उसे अपनी आंखों से ओझल नहीं होने देते हैं। मगर क्या हो, जब एक हीरोइन का ऑस्कर अवॉर्ड ही चोरी हो जाए?


दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह एकेडमी अवॉर्ड्स (Academy Awards) को होस्ट हुए 97 साल हो गए हैं और हर साल कुछ न कुछ ऐसा होता है जो हर किसी को चौंका देता है। कभी ट्रक में लदा ऑस्कर अवॉर्ड चोरी हो गया तो कभी बिना कपड़ों के अवॉर्ड प्रेजेंट किया गया। एक बार तो एक हॉलीवुड अदाकारा का बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड ही चोरी हो गया था। इस मामले ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी।


पार्टी से चोरी हो गया था ऑस्करबात साल 2018 की है, जब हॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा फ्रांसिस मैकडोरमैंड (Frances McDormand) अपना बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड लेकर पार्टी में शरीक हुईं। जब वह पार्टी में खाने का लुत्फ उठा रही थीं और दोस्तों के साथ गपशप कर रही थीं, तभी एक शख्स ने टेबल पर रखे उनके ऑस्कर अवॉर्ड को उड़ा ले गया है। गनीमत हो एक रिपोर्टर का जिसने इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया और चोरी की सूचना पुलिस को दे दी।




फूट-फूटकर रोई थीं एक्ट्रेसजैसे ही फ्रांसिस को ऑस्कर अवॉर्ड चोरी होने का पता चला, वो फूट-फूटकर रोने लगीं। हालांकि, कुछ घंटे बाद उन्हें अपना ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया था। अवॉर्ड चुराने के कुछ समय बाद टेरी ब्रायंट डीजमाटारी नाम का एक व्यक्ति ऑस्कर के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया था और कहा था कि यह उसका अवॉर्ड है। खैर, बाद में फ्रांसिस का अवॉर्ड चुराने वाला शख्स पकड़ा गया था।



Photo Credit - X


ऑस्कर में जीत चुकी हैं कई अवॉर्ड्सफ्रांसिस को यह बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड 2017 में रिलीज हुई फिल्म थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी (Three Billboards Outside Ebbing, Missouri) के लिए मिला था। हॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा के नाम कई ऑस्कर अवॉर्ड हैं। वह कई बार नॉमिनेट भी हुई हैं।

ऑस्कर 1988 - बेस्ट एक्ट्रेस नॉमिनेटेड
ऑस्कर 1996 - बेस्ट एक्ट्रेस विजेता
ऑस्कर 2000 - बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस नॉमिनेशन
ऑस्कर 2005 - बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस नॉमिनेशन
ऑस्कर 2017 - बेस्ट एक्ट्रेस विजेता
ऑस्कर 2020 - बेस्ट एक्ट्रेस विजेता
ऑस्कर 2020 - बेस्ट पिक्चर विजेता (प्रोड्यूसर)
ऑस्कर 2022 - बेस्ट पिक्चर नॉमिनेशन (प्रोड्यूसर)
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]