Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

हो गया तारीख का एलान, जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी होगी बेहद खास; पढ़ें कहां होगी डेस्टिनेशन वेडिंग

हो गया तारीख का एलान, जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी होगी बेहद खास; पढ़ें कहां होगी डेस्टिनेशन वेडिंग

Jeff Bezos Lauren Sanchez Wedding दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस जल्द ही अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अगले कुछ महीनों के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। लॉरेन सांचेज एक जर्नलिस्ट टीवी होस्ट और हेलीकॉप्टर पायलट हैं। लॉरेन अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में भी काम कर चुकीं हैं।

Jeff Bezos Wedding: जेफ बेजोस अगले कुछ महीनों के बाद शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)


 अमेजन (Amazon) के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर इंसान जेफ बेजोस (Jeff Bezos) जल्द ही अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पिछले दो साल पहले दोनों ने सगाई की थी।


पिछले साल अटकलें लगाई गई कि दोनों मई महीने में शादी के बंधन में बंध सकते हैं, फिर दिसंबर में भी शादी की बात सामने आई थी। हालांकि, शादी की तैयारी अभी भी जारी है। जानकारी के मुताबिक, शादी इस साल गर्मी के मौसम में होने वाली है, लेकिन अभी तारीख का एलान नहीं हुआ है।




यूरोप में हो सकती है डेस्टिनेशन वेडिंग

जानकारी के मुताबिक, मेहमानों को जल्द निमंत्रण पत्र मिलने वाले हैं। इस 'शाही शादी' के लिए पिछले कुछ महीनों से जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है। जानकारी ये भी सामने आई है कि दोनों की यूरोप में डेस्टिनेशन वेडिंग हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सांचेज ने अपनी शादी की पोशाक ऑस्कर डे ला रेंटा से पहले ही खरीद ली है। इस शादी में करीब 600 मिलियन डॉलर (5096) करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया के हाई-प्रोफाइल हस्तियों को शादी में आने का निमंत्रण भेजा जा चुका है। शादी में बिल गेट्स, लियोनार्डो डिकैप्रियो जैसे शख्सियत शामिल हो सकते हैं। जेफ बेजोस ने शादी वेन्यू के तौर पर केविन कॉस्टनर को चुना है।

कौन हैं लॉरेन सांचेज?लॉरेन सांचेज एक जर्नलिस्ट, टीवी होस्ट और हेलीकॉप्टर पायलट हैं। 9 दिसंबर 1969 को अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको में जन्मीं लॉरेन अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में भी काम कर चुकीं हैं।



2005 में लॉरेन ने हॉलीवुड एजेंट पैट्रिक व्हाइटसेल से शादी रचाई थी। 2019 में दोनों का तलाक हो गया। पैट्रिक के साथ उनके दो बच्चे हैं। साल 2018 से लॉरेन और जेफ रिश्ते में हैं। साल 2019 में जेफ बेजोस ने अपनी पत्नी मैंकेजी स्कॉट को तलाक दे दिया था। बेजोस के तीन बेटे हैं और एक एडॉप्टेड बेटी भी है। मैंकेजी स्कॉट ने भी एक टीचर डैन ज्वेट से शादी कर ली है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]