Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

विराट कोहली की स्पेशल ट्रिपल सेंचुरी पर अनुष्का शर्मा देंगी खास तोहफा, भाई भी देंगे साथ, हो गई सरप्राइज की प्लानिंग

विराट कोहली की स्पेशल ट्रिपल सेंचुरी पर अनुष्का शर्मा देंगी खास तोहफा, भाई भी देंगे साथ, हो गई सरप्राइज की प्लानिंग

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेंगे तो अपना 300वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। इस मैच में कोहली को खास तोहफा मिलने वाला है और इसके लिए तैयारी भी हो चुकी है। कोहली भारत के सातवें खिलाड़ी होंगे जो वनडे खेलने की ट्रिपल सेंचुरी पूरी करेंगे। इस मैच में वह 141 रन बना एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

विराट कोहली दुबई में नाम करेंगे खास मुकाम

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने उतरेंगे तो एक खास मुकाम हासिल करेंगे। ये उनका 300वां वनडे इंटरनेशनल मैच होगा। इस मुकाम तक कम ही लोग पहुंचे हैं। दुबई में जब कोहली के हिस्से ये आंकड़ा जुड़ेगा तो उन्हें एक खास तोहफा भी मिलेगा।


कोहली 300 वनडे मैच खेलने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। इस मैच को वो यादगार बनाना चाहेंगे। कोहली इस समय फॉर्म में भी हैं। उन्होंने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाया था। इस मैच में भी वह अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।

अनुष्का होंगी मौजूद

कोहली को इस मैच में पत्नी अनुष्का का साथ मिलेगा। अनुष्का रविवार को दुबई पहुंचेंगी और मैच में अपने पति को चीयर करेंगी। इतना ही नहीं। विराट कोहली के भाई भी इस मैच में मौजूद रहेंगे और अपने भाई की ऐतिहासिक उपलब्धि का गवाह बनेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है, "अनुष्का शर्मा और विकास कोहली कल (रविवार) को विराट कोहली के 300वें मैच के लिए दुबई पहुंचेंगे।"

विराट अपने करियर में सफलता के लिए पत्नी अनुष्का को काफी श्रेय देते हैं। पिछले मैच में जब कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाया था उसके बाद अनुष्का ने विराट के लिए खास पोस्ट भी किया था। पहले तो अनुष्का लगभग हर दौरे पर विराट के साथ रहती थीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बीसीसीआई ने परिवार के साथ जाने पर सख्ती की है। इसी कारण खिलाड़ियों के परिवार चैंपियंस ट्रॉफी में साथ नहीं हैं।

विराट बनेंगे नंबर-1

विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा काम कर सकते हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। ऐसा करने के लिए कोहली को अपने खाते में 141 रन और जोड़ने होंगे। अब तक कोहली ने कुल 15 मैच खेले हैं जिनकी 14 पारियों में 651 रन बनाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन पहले नंबर पर हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]