Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

मुंबई इंडियंस ने कोर टीम को किया रिटेन, इस बार होगी छठे खिताब पर नजर

मुंबई इंडियंस ने कोर टीम को किया रिटेन, इस बार होगी छठे खिताब पर नजर

आईपीएल 2025 की उल्‍टी गिनती शुरू हो चुकी है। 22 मार्च से लीग के 18वें सीजन का आगाज होगा। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्‍कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। पिछले सीजन शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस की कोशिश इस सीजन में सुधार करने पर होगी। मेगा ऑक्‍शन से पहले मुंबई ने अपनी कोर टीम रिटेन कर ली थी।

मुंबई इंडियंस ने 5 बार खिताब जीता है। इमेज- बीसीसीआई

 आईपीएल 2025 की उल्‍टी गिनती शुरू हो चुकी है। 22 मार्च से लीग के 18वें सीजन का आगाज होगा। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्‍कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। पिछले सीजन शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस की कोशिश इस सीजन में सुधार करने पर होगी। मेगा ऑक्‍शन से पहले मुंबई ने अपनी कोर टीम रिटेन कर ली थी। इस बीच आइए जानते हैं कि फ्रेंचाइजी की ताकत और कमजोरी क्‍या है।


ताकत
मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्‍शन से पहले अपनी कोर टीम को रिटेन किया था। फ्रेंचाइजी ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या के अलावा पूर्व कप्‍तान रोहित शर्मा, स्‍टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को रिटेन किया था। हार्दिक पांड्या और रोहित के पास कप्‍तानी का अनुभव है। रोहित जहां टीम को तेज शुरुआत दिलाते हैं तो वहीं हार्दिक अच्‍छा फिनिश करते हैं। जसप्रीत बुमराह के रूप में टीम के पास बेहतरीन गेंदबाज है। बुमराह दवाब में निखरते हैं। वह डेथ ओवर्स में रन गति पर लगाम लगाते हैं।


कमजोरीफ्रेंचाइजी ने कोर टीम को रिटेन किया। इन 5 स्‍टार प्‍लेयर को रिटेन करने के लिए फ्रेंचाइजी ने 75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। ऐसे में मेगा ऑक्‍शन में टीम 45 करोड़ रुपये लेकर उतरी थी और कुछ खास खरीदारी नहीं कर पाई। मुख्य खिलाड़ियों पर टीम की निर्भरता ज्‍यादा है।

अगर मुख्य खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हैं या चोटिल हैं, तो इससे टीम के प्रदर्शन पर गंभीर असर पड़ सकता है। साथ ही टीम में कई उम्रदराज प्‍लेयर भी हैं। कहने को तो टीम के पास धाकड़ बल्‍लेबाज हैं, लेकिन कोई अच्‍छा विकेटकीपर नहीं है। रयान रिकेलटन को अगर वह बतौर विकेटकीपर प्‍लेइंग 11 में शामिल करते हैं और वह अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो एक विदेश खिलाड़ी टीम के लिए बोझ बन जाएगा।


अवसरMI को युवा प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें निखारने के लिए जाना जाता है। टीम के लिए सामंजस्य फिर से हासिल करने और मौजूदा कप्तान के लिए फैंस का भरोसा जीतने का एक बड़ा अवसर है। पिछले सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस ने अपना कप्‍तान बदल दिया था।

रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को फ्रेंचाइजी की कमान सौंपी गई थी। इसके बाद हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी गई। ऐसे में मुंबई के फैन खासे नाराज हो गए थे। मैदान पर हार्दिक पांड्या को फैंस के गुस्‍से का सामना करना पड़ा था। वहीं टीम में भी सामंजस्य नजर नहीं आया था। टीम कुछ खेमों में बंटी नजर आई थी। इस बाद इसमें सुधार हो सकता है।

खतरापिछले सीजन मुंबई का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टीम 14 में से 4 मैच जीतकर प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही थी। आईपीएल में कम्पटीशन बढ़ गया है। ऐसे में हार का डर हमेशा बना रहता है। जसप्रीत बुमराह की चोट मुंबई के लिए चिंता का विषय है। चोट के कारण बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नहीं खेले थे। ऐसे में बुमराह की चोट टीम के लिए हमेशा खतरा बनी रहती है। टीम में युवाओं की कमी है और अच्‍छा विकेटकीपर बल्‍लेबाज नहीं है।


मुंबई इंडियंस का स्‍क्वॉडहार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेलटन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, नमन धीर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक, मिचेल सेंटनर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपली, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्‍ट, दीपक चाहर, वेंकट सत्यनारायण राजू, मुजीब-उर-रहमान, कॉर्बिन बॉश।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]