Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

बर्थडे पार्टी छोड़ Ayan Mukherji को सहारा देने पहुंचे Ranbir-Alia, काजोल के भी नहीं थमे आंसू

बर्थडे पार्टी छोड़ Ayan Mukherji को सहारा देने पहुंचे Ranbir-Alia, काजोल के भी नहीं थमे आंसू

बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है जिसके बारे में काफी कम लोग जानते होंगे। होली के दिन मशहूर निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी है। इस बीच आलिया और रणबीर भी स्पॉट हुए थे जो छुट्टी पर निकले थे।

14 मार्च को हुआ था देब मुखर्जी का निधन (Photo Credit- X)

Deb Mukherji Last Rites: बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी (Ayaan Mukherji) के पिता और अभिनेता देब मुखर्जी का बीते दिन यानी होली (14 मार्च) पर निधन हो गया। 83 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। खबरों के मुताबिक फिल्म निर्माता लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था।


मगर लंबे वक्त की लड़ाई के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में पूरे बॉलीवुड में मातम का माहौल बन गया है। इस दुखद घटना पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अयान मुखर्जी के घर पहुंचे और उनका दुख शेयर किया। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी अपने करीबी दोस्त अयान मुखर्जी की इस दुख की घड़ी में शामिल हुए हैं।


दोस्त को सहारा देने पहुंचे रणबीर-आलियाआप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि आलिया और रणबीर की अयान मुखर्जी के साथ काफी अच्छी दोस्ती है। आलिया भट्ट हाल ही में पैपराजी के साथ अपना बर्थडे मनाने के बाद अलीबाग में पति रणबीर कपूर के साथ होली और अपना जन्मदिन मनाने निकली थीं। लेकिन दुख भरी खबर सुन वह अपने दोस्त का इस मुश्किल समय में साथ देने के लिए मुंबई लौट आए हैं।

काजोल देवगन भी हुई भावुकबॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी अपने बेटे युग के साथ अयान के मुंबई स्थित घर पर दिखाई दी थीं। सामने आए वीडियो में वो काफी इमोशनल दिख रही हैं। वो जया बच्चन को गले लगाते हुए रो पड़ती हैं। देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार 14 मार्च को जुहू के पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ था, जिसमें अयान के परिवार और करीबी दोस्त जैसे काजोल, अजय देवगन, रानी मुखर्जी, तनुजा, तनिषा, आदित्य चोपड़ा, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन शामिल हुए थे।

देब मुखर्जी के बारे में...

देब मुखर्जी की बात करें तो उन्होंने दो शादियां रचाई थीं। पहली शादी से उनको एक बेटी हैं जिनका नाम सोनिया है जो फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर की पत्नी हैं। वहीं दूसरी शादी से उन्हें अयान हुए थे। देब मुखर्जी ने अपना करियर साल 1960 के दशक में 'अभिनेत्री' और 'तू ही मेरी जिंदगी' जैसी फिल्में काम करके शुरू किया था। आगे उन्होंने "जो जीता वही सिकंदर" और "किंग अंकल" फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में काम किया।

देब मुखर्जी को आखिरी बार विशाल भारद्वाज की 2009 की ड्रामा "कमीने" में देखा गया था। फिल्म में शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल निभाया था। वहीं अयान मौजूदा समय में War 2 पर काम कर रहे थे इसके अलावा उनके पास Brahmastra 2 भी है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]