Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

AR Rahman की अचानक बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द उठने के बाद अस्पताल में किया गया भर्ती

AR Rahman की अचानक बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द उठने के बाद अस्पताल में किया गया भर्ती

जाने-माने गायक और संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है जो शायद उनके चाहने वालों को परेशान कर सकती है। कहा जा रहा है कि गायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी सर्जरी होने की भी उम्मीद है।

एआर रहमान को अस्पताल में किया गया भर्ती। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 दिग्गज गायक और संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एआर रहमान की अचानक तबीयत बिगड़ गई है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को अचानक एआर रहमान की तबीयत बिगड़ गई। हार्ट से जुड़ी समस्या के चलते उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में ले जाया गया। कहा जा रहा है कि सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह स्पेशलिस्ट टीम की निगरानी में हैं।


क्या एआर रहमान की होगी सर्जरी?रिपोर्ट्स के मुताबिक, 58 साल के गायक की एंजियोग्राम भी हो सकती है। उनकी हालत अभी ठीक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम समेत कई सारे टेस्ट किए। हालांकि, अभी तक इस मामले पर गायक या उनकी टीम की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

29 साल बाद पत्नी से लिय था तलाक

दुनियाभर में अपनी गायिकी के लिए मशहूर एआर रहमान पिछले साल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासा लाइमलाइट में रहे थे। उनका अपना पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) से शादी के 29 साल बाद तलाक हो गया था। इस मामले ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था।

एआर रहमान के अफेयर की उड़ी अफवाह

यही नहीं, 58 साल की उम्र में एआर रहमान का तलाक लेना लोगों को काफी खटका था। बाद में गायक का नाम एक गिटारिस्ट से जुड़ा। हालांकि, अफेयर की अफवाहों के बीच सायरा ने तलाक का कारण बताया था और कहा था कि उन्होंने एआर रहमान से अपनी बीमारी के चलते तलाक लिया है क्योंकि वह अपने पति या बच्चों को अपनी बीमारी के चलते परेशान होता नहीं देखना चाहती थीं।



Photo Credit - Instagram


एआर रहमान का वर्क फ्रंटहिंदी से लेकर साउथ फिल्मों में अपने गानों से रंग जमाने वाले एआर रहमान ने ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म छावा (Chhaava) में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया है। अभी उनके पास कई फिल्म प्रोजेक्ट लाइन में हैं जिसमें मणिरत्नम की फिल्म ठग लाइफ है जो 10 जून को रिलीज होगी। यही नहीं, बॉलीवुड में लाहौर 1947, रामायण और तेरे इश्क में जैसी फिल्मों में एआर रहमान अपने म्यूजिक का तड़का लगाएंगे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]