Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Apple के सभी डिवाइसेज में मिलेगा iPhone जैसा फील, बड़ी तैयारी में कंपनी

Apple के सभी डिवाइसेज में मिलेगा iPhone जैसा फील, बड़ी तैयारी में कंपनी

Apple इन दिनों अपने डिवाइसेस के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी अपने एनुअल इवेंट WWDC 2025 में आईफोन मैकबुक और आईपैड के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट पेश कर सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो सभी ऑपरेटिंग सिस्टम का डिजाइन एक जैसा होगा। फिलहाल MacOS iOS और VisionOS के ऐप्स आइकन और विंडो स्टाइल अलग-अलग हैं।

एक जैसा होगा एपल के सभी डिवाइसेज का इंटरफेस
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple इन दिनों अपने डिवाइसेस के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। खबरों की माने तो कंपनी अपने एनुअल इवेंट WWDC 2025 में आईफोन, मैकबुक और आईपैड के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट पेश कर सकता है। पिछले साल कंपनी ने iOS 18 लॉन्च किया था, जिसे नए UI चार्ज, कस्टमाइजेशन ऑप्शन और एआई फीचर Apple Intelligence के साथ लॉन्च किया था।


एपल के अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इस बार कंपनी अपने यूजर इंटरफेस में बड़ा बदलाव करने जा रही है, जिससे सभी डिवाइसेस का इंटरफेस करीब-करीब एक जैसा हो जाएगा।


कैसा होगा नए ओएस का डिजाइनरिपोर्ट्स की माने तो एपल के अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम का इंटरफेस विजन प्रो से प्रेरित होगा। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम विजनओएस में कंपनी ने कई इनोवेटिव फीचर शामिल किए हैं। ये फीचर अब यूजर्स को आईफोन, मैकबुक और आईपैड में देखने को मिल सकते हैं।

इसके साथ ही कंपनी अपने सभी डिवाइसेज का इंटरफेस एक जैसा बनाना है। फिलहाल MacOS, iOS और VisionOS के ऐप्स, आइकन और विंडो स्टाइल अलग-अलग हैं। इससे यूजर्स का एक डिवाइस से दूसरे में स्विच करना मुश्किल होता है।




iOS 19 में क्या होगा खास?

Apple नए ऑपरेटिंग सिस्टम के कंट्रोल सेंटर में भी बदलाव कर सकता है। अकमिंग iOS 19 में क्या बदलाव होंगे फिलहाल इसे लेकर जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि कंपनी नए ओएस के आइकन में बदलाव के साथ-साथ ज्यादा कस्टमाइजेशन ऑप्शन जोड़ सकता है।

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एपल के iPhone में दिए जाने वाले कैमरा ऐप के डिजाइन में सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे। नई ऐप ट्रांसल्यूसेंट मैन्यू और कैमरा और वीडियो मोड में स्विच करने के लिए नया टॉगल मिलेगा। इसके साथ ही उम्मीद है कैमरा में कुछ नए एआई फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं।

एक्सपर्ट की माने तो कंपनी इस साल एपल इंटेलिजेंस पर ज्यादा फोकस नहीं है। लेकिन वह थर्ड पार्टी ऐप्स के लिए और एआई फीचर्स शामिल कर सकती है। इसके साथ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Siri 2.0 को नए अपडेट में शामिल कर सकता है, जिसमें एआई इंटीग्रेट किया जा सकता है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]