Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Alia Bhatt नहीं करना चाहती थीं 'हाईवे' मूवी, इम्तियाज अली ने बताया- क्यों 18 साल की एक्ट्रेस को ही किया कास्ट?

Alia Bhatt नहीं करना चाहती थीं 'हाईवे' मूवी, इम्तियाज अली ने बताया- क्यों 18 साल की एक्ट्रेस को ही किया कास्ट?

हाईवे एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी और आलिया की उम्दा परफॉर्मेंस की खूब तारीफ भी हुई थी। मगर शायद ही आपको पता हो कि आलिया पहले यह फिल्म नहीं करना चाहती थीं। इम्तियाज अली ने हाईवे में आलिया की कास्टिंग के पीछे का किस्सा बताया है।

इम्तियाज ने इसलिए आलिया को हाईवे में किया था कास्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 इम्तियाज अली सिनेमा जगत के दिग्गज निर्देशकों में गिने जाते हैं। फिल्म की कहानी के साथ-साथ इम्तियाज की कास्टिंग भी दमदार होती है। गीत की भूमिका में करीना को लेना हो या फिर वीरा के रोल में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को कास्ट करना हो, इम्तिताज अली की कास्टिंग हमेशा ऑन-पॉइंट रही है।


हाल ही में, इम्तियाज अली ने खुलासा किया कि वह हमेशा से जब वी मेट के लिए करीना कपूर खान को ही गीत के रूप में कास्ट करना चाहते थे, लेकिन हाईवे में आलिया भट्ट को लेने से पहले उन्होंने कुछ और ही प्लानिंग की थी। उन्होंने बताया कि पहले वह एक मेच्योर एक्ट्रेस को कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया।


क्यों आलिया को किया था कास्ट?गेम चेंजर पॉडकास्ट में इम्तियाज अली ने कहा, "हमारे काम में कोई अर्थमैटिक नहीं है। यह एक सहज प्रक्रिया है। मैंने सोचा था कि मैं हाईवे के लिए एक 30 साल की मेच्योर एक्ट्रेस को कास्ट करूंगा। एक ऐसी शख्सियत जिसने दुनिया देखी हो और जो विद्रोह कर सके। मगर जब मैं आलिया से मिला, तो मैंने सोचा, 'यह लड़की है।'"




Photo Credit - IMDb


18 साल की आलिया में देखी खासियत

इम्तियाज अली ने आगे कहा, "आलिया भट्ट उस समय सिर्फ 18 साल की थीं, लेकिन उनमें वह भावनात्मक गहराई थी जो किरदार के लिए जरूरी थी। उन्होंने तब ज्यादा काम नहीं किया था और मैंने उनकी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर भी नहीं देखी थी, लेकिन जिस तरह से वह बोलती थीं- वह बहुत आकर्षक था। उनके पास एक ऐसा गुण था जो इस किरदार के लिए शानदार था।"





Photo Credit - IMDb


आलिया भट्ट नहीं करना चाहती थी हाईवेइम्तियाज अली की फिल्म कौन नहीं करना चाहता है? हालांकि, जब आलिया को हाईवे ऑफर हुई तो वह यह करने के लिए राजी नहीं हो रही थीं। इसकी वजह बताते हुए डायरेक्टर ने कहा, "मैं उनके घर जाता था और भट्ट (आलिया के पिता महेश भट्ट) साहब उन्हें यह भूमिका निभाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे। वह थोड़ी डरी हुई थीं क्योंकि हर सीन में वह थीं। उन्हें शक था कि क्या वह यह भूमिका निभा पाएंगी? क्योंकि यह कोई आसान फिल्म नहीं थी।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]