Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

क्रेजी’ ने पकड़ी रफ्तार! 9वें दिन की कमाई से सोहम शाह की फिल्म ने कर दिया कमाल

क्रेजी’ ने पकड़ी रफ्तार! 9वें दिन की कमाई से सोहम शाह की फिल्म ने कर दिया कमाल

तुम्बाड जैसी फिल्मों के लिए सोहम शाह जाने जाते हैं। इन दिनों उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म क्रेजी को भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है। किसी भी फिल्म की सफलता को उसके कलेक्शन से जोड़कर देखा जाता है। खैर बॉक्स ऑफिस पर यह कम बजट में बनी मूवी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब फिल्म के 9वें दिन की कमाई (Crazxy Collection Day 9) का आंकड़ा सामने आ गया है।

क्रेजी फिल्म की 9वें दिन की कमाई (Photo Credit- Jagran)

सोहम शाह की फिल्म क्रेजी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। छावा के सामने भी मूवी को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। किसी कम बजट में बनी फिल्म के लिए यह एक सबसे बड़ी बात होती है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को सिनेमा लवर्स ने भी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। इस बीच फिल्म के 9वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ चुका है।

आईएमडीबी ने सोहम शाह स्टारर फिल्म को 9 रेटिंग दी है। इसके अलावा, क्रिटिक्स ने भी मूवी को सराहा है। फैंस को तुम्बड एक्टर का एक अलग अवतार क्रेजी में देखने को मिला और इस वजह से उनकी परफॉर्मेंस को दमदार बताया जा रहा है। कमाई के मोर्च पर बात करें, तो शनिवार को कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

क्रेजी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गिरीश कोहली की निर्देशित फिल्म को 1 करोड़ की ओपनिंग मिली। 28 फरवरी को रिलीज होने के बाद फिल्म की कमाई के ग्राफ में पहले तीन दिन तक बढ़ोतरी हुई। इसके बाद चौथे दिन से कलेक्शन का आंकड़ा लाखों की संख्या में सिमटना शुरू हो गया। खैर, अब लग रहा है कि सोहम शाह की फिल्म एक बार फिर कुछ बड़ा करने की राह पर निकल पड़ी है।




सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वीकेंड पर कलेक्शन में आने वाला उछाल फिल्म के लिए बेहतर माना जा रहा है। 9वें दिन मूवी (Crazxy Day 9 Collection) ने खबर लिखे जाने तक 1.13 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस आंकड़े में थोड़ा फेरबदल होना संभावित है। हालांकि, फिर भी यह कई दिनों के बाद हुआ है, जब क्रेजी ने करोड़ की संख्या में कमाई की है।


क्रेजी का दिन अनुसार कलेक्शनपहले दिन- 1 करोड़
दूसरे दिन- 1.35 करोड़
तीसरे दिन- 1.4 करोड़
चौथे दिन- 75 लाख
पांचवें दिन- 70 लाख
छठे दिन- 75 लाख
सातवें दिन- 65 लाख
आठवें दिन- 85 लाख
नौवें दिन- 1.13 करोड़ (अर्ली ट्रेंड का आंकडा)

Photo Credit- Instagram
क्रेजी मूवी की कहानीसोहम शाह की क्रेजी फिल्म एक ऐसे पिता की कहानी को दिखाती है, जो अपनी बेटी की मेंटल हेल्थ के कारण उससे अलग हो जाता है। हालांकि, जब उसके अगवाह होने की जानकारी उसे मिलती है, तो वह अपनी बेटी को छुड़वाने के लिए तमाम मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार हो जाता है। फिल्म के बजट को लेकर कहा जा रहा है कि इसे 20 करोड़ में बनाया गया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]