Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

दक्षिण कोरिया में अभ्यास के दौरान वायुसेना से बड़ी चूक, अपने ही देश में गिरा दिए 8 बम; कई लोग घायल

दक्षिण कोरिया में अभ्यास के दौरान वायुसेना से बड़ी चूक, अपने ही देश में गिरा दिए 8 बम; कई लोग घायल

दक्षिण कोरिया में वायु सेना से एक बड़ी चूक हो गई। अभ्यास के दौरान फाइटर जेट (KF-16) से गलती से आठ बम गिर गए। इस घटना में 15 लोग घायल हो गए। वायु सेना ने इस हादसे की जानकारी दी।वायु सेना के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमें इस घटना पर गहरा अफसोस है। हम प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना जताते हैं।

साउथ कोरिया में गलती से फाइटर जेट से गिरे आठ बम।(फोटो सोर्स: एपी)

 दक्षिण कोरिया में वायु सेना की गलती से बड़ी घटना घट गई। वायु सेना के एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान गुरुवार को फाइटर जेट (KF-16) से गलती से आठ बम गिर गए। इस घटना में 15 लोग घायल हो गए। वायु सेना ने इस हादसे की जानकारी दी।


सभी बम फायरिंग रेंज से बाहर गिरे
वायु सेना के अनुसार,यह घटना तब हुई जब केएफ-16 लड़ाकू विमान से आठ एमके-82 बम अनजाने में छूट गए। सभी बम निर्धारित फायरिंग रेंज से बाहर जा गिरे। गनीमत रही कि कुछ नागरिकों को ही चोटें आईं और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वायु सेना ने स्पष्ट किया कि यह एक मानवीय या तकनीकी गलती थी, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।


वायु सेना ने घटना पर जताया अफसोसवायु सेना के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा, "हमें इस घटना पर गहरा अफसोस है। हम प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना जताते हैं। घायलों की सटीक संख्या और नुकसान का आकलन अभी जारी है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट्स में कई लोगों के चोटिल होने की बात सामने आई है।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]