60 साल के Aamir Khan की डेटिंग पर कैसा है परिवार का रिएक्शन? बहन ने Gauri Spratt के बारे में कहा- 'वह बहुत...'
60 साल के Aamir Khan की डेटिंग पर कैसा है परिवार का रिएक्शन? बहन ने Gauri Spratt के बारे में कहा- 'वह बहुत...'
Aamir Khan ने कुछ समय पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) को दुनिया से मिलवाया है जिनके साथ वह अपनी जिंदगी के खूबसूरत पल बिता रहे हैं। हाल ही में आमिर की बहन निखत खान ने भाई के अफेयर के बारे में अपना रिएक्शन दिया है। साथ ही यह बताया है कि उनकी नई गर्लफ्रेंड गौरी कैसी हैं।
आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड के बारे में बोलीं बहन। फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खासा चर्चा में हैं। दो बार तलाक ले चुके अभिनेता एक बार फिर प्यार में पड़ गए हैं। होली के मौके पर उन्होंने खुलासा किया था कि वह महिला को डेट कर रहे हैं। उन्होंने पैपराजी से उनकी मुलाकात भी करवाई, लेकिन वीडियो और फोटोज क्लिक कराने से मना कर दिया था।
जब से आमिर खान ने अपनी नई गर्लफ्रेंड के बारे में खुलासा किया है, तभी से वह चर्चा में आ गई हैं। 60 साल की उम्र में एक्टर के अफेयर पर उनके परिवार का कैसा रिएक्शन है? इस बारे में आमिर की बहन निखत ने खुलासा किया है।
गौरी के लिए क्या बोलीं आमिर की बहन?सिनेमा जगत में अपनी अदाकारी दिखा चुकीं निखत खान (Nikhat Khan) ने आमिर खान के अफेयर और उनकी नई गर्लफ्रेंड के बारे में रिएक्शन दिया है। हाल ही में, निखत अपनी आगामी मलयालम फिल्म एल 2: एम्पुरान के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुईं। इस दौरान जब उनसे आमिर की नई गर्लफ्रेंड के बारे में सवाल किया गया तब निखत ने कहा, "हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए और गौरी के लिए भी क्योंकि वह बहुत ही अच्छी इंसान हैं और हम चाहते हैं कि ये लोग खुश रहें हमेशा-हमेशा।"

Aamir Khan with girlfriend Gauri Spratt - Instagram
कब शुरू हुआ था आमिर का रिश्ता?होली के मौके पर आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंट्रोड्यूस कराया था और बताया कि वह बेंगलुरु की रहने वाली हैं। गौरी स्प्रैट को आमिर पिछले 25 साल से जानते थे, लेकिन किसी वजह से दोनों टच में नहीं थे। मगर 2 साल पहले दोनों की एक बार फिर मुलाकात हुई और डेढ़ साल से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बात करें गौरी के करियर की तो वह आमिर की प्रोडक्शन कंपनी में ही काम करती हैं। वह पहले से तलाकशुदा और एक बच्चे की मां हैं।

Gauri Spratt and Aamir Khan - Instagram
दो बार तलाक ले चुके हैं आमिरवहीं, आमिर खान की बात करें तो उन्होंने दो बार शादी की है। पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में हुई थी और दोनों ने 2002 में तलाक ले लिया था। रीना से उन्हें दो बच्चे हैं। फिर 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी की जिनसे उनका एक बेटा है। किरण और आमिर ने 2021 में तलाक ले लिया था।
Aamir Khan ने कुछ समय पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) को दुनिया से मिलवाया है जिनके साथ वह अपनी जिंदगी के खूबसूरत पल बिता रहे हैं। हाल ही में आमिर की बहन निखत खान ने भाई के अफेयर के बारे में अपना रिएक्शन दिया है। साथ ही यह बताया है कि उनकी नई गर्लफ्रेंड गौरी कैसी हैं।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खासा चर्चा में हैं। दो बार तलाक ले चुके अभिनेता एक बार फिर प्यार में पड़ गए हैं। होली के मौके पर उन्होंने खुलासा किया था कि वह महिला को डेट कर रहे हैं। उन्होंने पैपराजी से उनकी मुलाकात भी करवाई, लेकिन वीडियो और फोटोज क्लिक कराने से मना कर दिया था।
जब से आमिर खान ने अपनी नई गर्लफ्रेंड के बारे में खुलासा किया है, तभी से वह चर्चा में आ गई हैं। 60 साल की उम्र में एक्टर के अफेयर पर उनके परिवार का कैसा रिएक्शन है? इस बारे में आमिर की बहन निखत ने खुलासा किया है।
गौरी के लिए क्या बोलीं आमिर की बहन?सिनेमा जगत में अपनी अदाकारी दिखा चुकीं निखत खान (Nikhat Khan) ने आमिर खान के अफेयर और उनकी नई गर्लफ्रेंड के बारे में रिएक्शन दिया है। हाल ही में, निखत अपनी आगामी मलयालम फिल्म एल 2: एम्पुरान के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुईं। इस दौरान जब उनसे आमिर की नई गर्लफ्रेंड के बारे में सवाल किया गया तब निखत ने कहा, "हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए और गौरी के लिए भी क्योंकि वह बहुत ही अच्छी इंसान हैं और हम चाहते हैं कि ये लोग खुश रहें हमेशा-हमेशा।"
Aamir Khan with girlfriend Gauri Spratt - Instagram
कब शुरू हुआ था आमिर का रिश्ता?होली के मौके पर आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंट्रोड्यूस कराया था और बताया कि वह बेंगलुरु की रहने वाली हैं। गौरी स्प्रैट को आमिर पिछले 25 साल से जानते थे, लेकिन किसी वजह से दोनों टच में नहीं थे। मगर 2 साल पहले दोनों की एक बार फिर मुलाकात हुई और डेढ़ साल से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बात करें गौरी के करियर की तो वह आमिर की प्रोडक्शन कंपनी में ही काम करती हैं। वह पहले से तलाकशुदा और एक बच्चे की मां हैं।
Gauri Spratt and Aamir Khan - Instagram
दो बार तलाक ले चुके हैं आमिरवहीं, आमिर खान की बात करें तो उन्होंने दो बार शादी की है। पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में हुई थी और दोनों ने 2002 में तलाक ले लिया था। रीना से उन्हें दो बच्चे हैं। फिर 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी की जिनसे उनका एक बेटा है। किरण और आमिर ने 2021 में तलाक ले लिया था।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :