Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

6 महीने पहले ही धरती पर लौट सकती थीं सुनीता विलियम्स लेकिन...' Elon Musk ने बाइडन पर फिर लगाए आरोप

6 महीने पहले ही धरती पर लौट सकती थीं सुनीता विलियम्स लेकिन...' Elon Musk ने बाइडन पर फिर लगाए आरोप

अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके अंतरिक्ष के साथी बुच विल्मोर जल्द ही स्पेश स्टेशन से धरती पर लौटेंगे। इसी बीच टेस्ला के CEO एलन मस्क ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी को लेकर बड़ा दावा किया है। मस्क ने कहा कि स्पेसएक्स 6 महीने पहले एक और ड्रैगन भेजकर उन्हें वापस ला सकता था लेकिन बिडेन प्रशासन ने ऐसा नहीं किया था

Sunita Williams को लेकर एलन मस्क ने किया बड़ा दावा।(फोटो सोर्स: जागरण)

HIGHLIGHTS19 मार्च को सुनीता विलियम्स थरती पर लौट सकतीं हैं।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने के लिए कहा: मस्क
 भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके अंतरिक्ष के साथी बुच विल्मोर की अब धरती पर वापसी होने वाली है।


जानकारी के मुताबिक, इसी महीने 19 मार्च को दोनों पृथ्वी पर लौट आएंगे। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर कुछ हफ्तों के लिए ही अंतरिक्ष पर गईं थीं, लेकिन कैप्सूल में तकनीकी खराबी की वजह से उनकी वापसी में देरी हो गई। पिछले नौ महीने से दोनों अंतरिक्ष यात्री स्पेशल स्टेशन में हैं।




मस्क ने बाइडन पर साधा निशाना

इसी बीच टेस्ला के CEO एलन मस्क ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी को लेकर बड़ा दावा किया है।

उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा,अंतरिक्ष यात्रियों को वहां केवल 8 दिन रहना था और अब वे 8 महीने से वहां हैं। स्पेसएक्स 6 महीने पहले एक और ड्रैगन भेजकर उन्हें वापस ला सकता था, लेकिन बिडेन प्रशासन व्हाइट हाउस (नासा नहीं) ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया। राष्ट्रपति ट्रम्प ने उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने के लिए कहा और हम ऐसा कर रहे हैं।"




बाइन प्रशासन को लेकर अंतरिक्ष यात्री पाम मेलरॉय ने क्या कहा था?नासा के प्रशासक बिल नेल्सन के अधीन दूसरे स्थान पर रहने वाले पूर्व अंतरिक्ष यात्री पाम मेलरॉय ने एक इंटरव्यू में कहा, "चालक दल को जल्दी घर लाने की पेशकश की गई थी, लेकिन यह कभी मुख्यालय नहीं आया।"

मेलरॉय ने कहा, बाइडेन का कार्यालय अक्सर नासा के निर्णय लेने से बाहर रहता था। उन्होंने कहा, "व्हाइट हाउस हमें सुरक्षा संबंधी निर्णय लेने देने और इसे नासा के विशेषज्ञों पर छोड़ने के मामले में बहुत अच्छा था।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]