Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'हमें तो 280 करोड़ रुपये का फायदा हुआ', Champions Trophy में फजीहत के बाद अब पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा दावा

'हमें तो 280 करोड़ रुपये का फायदा हुआ', Champions Trophy में फजीहत के बाद अब पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा दावा

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के बाद 10 मिलियन यूएस डॉलर (280 करोड़ पाकिस्‍तानी रुपये) का फायदा होना है जो कि शुरूआती लक्ष्‍य से ज्‍यादा है। पीसीबी के 2023-24 वित्‍तीय वर्ष का कुल राजस्‍व 10 मिलियन पहुंचा जो कि पिछले साल से 40 प्रतिशत ज्‍यादा है। इसके चलते पीसीबी ने वैश्विक स्‍तर पर शीर्ष तीन अमीर बोर्ड में जगह बनाई।

पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से मिला बड़ा फायदा

 पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया है कि उसे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से तगड़ा मुनाफा हुआ है। बोर्ड ने कहा कि उसे इस टूर्नामेंट से 10 मिलियन यूएस डॉलर (280 करोड़ पाकिस्‍तानी रुपये) मिलेंगे, जिसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी थी।


पीसीबी प्रवक्‍ता आमिर मीर और प्रमुख आर्थिक अधिकारी जावेद मुर्तजा के मुताबिक टूर्नामेंट के सभी खर्चे आईसीसी ने उठाए। मीर के हवाले से पीटीआई ने कहा, 'टूर्नामेंट के सभी खर्चे आईसीसी द्वारा वहन किए गए। इसके अलावा ऑडिट के बाद हमें आईसीसी से 3 अरब रुपये मिलने की उम्‍मीद है।'


शीर्ष तीन में शामिल हुआ पीसीबीपीसीबी ने शुरूआत में चैंपियंस ट्रॉफी से 2 अरब रुपये कमाई का लक्ष्‍य बनाया था, लेकिन वो इसे पार करने में सफल रहे। अधिकारियों ने दावा किया कि पीसीबी का 2023-24 वित्‍तीय वर्ष में कुल राजस्‍व 10 अरब पार हुआ, जो कि पिछले साल से 40 प्रतिशत ज्‍यादा है। इस वजह से पीसीबी दुनिया के शीर्ष तीन सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में जगह बना पाया।


मीर ने कहा, 'इस वित्‍तीय ताकत के साथ पीसीबी ने दुनिया के शीर्ष तीन सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में जगह बनाई। बोर्ड ने 4 करोड़ रुपये का कर भी चुकाया।' मुर्तजा ने कहा कि पीसीबी प्रमुख मोहसिन नक्‍वी ने वित्‍तीय लक्ष्‍य को बदलने में प्रमुख भूमिका निभाई, जिससे बोर्ड के आर्थिक प्रदर्शन में सुधार हुआ।


स्‍टेडियम की हालत सुधारेगा पीसीबी

मुर्तजा ने कहा, 'बचे हुए फंड का उपयोग कराची, फैसलाबाद और रावलपिंडी सहित अन्‍य स्‍टेडियम की स्थिति सुधारने में किया जाएगा। पीसीबी के अन्‍य कई वित्‍तीय निवेश थे और स्‍टेडियम को अपग्रेड करने का बजट 18 अरब रुपये थे। 12 अरब रुपये पहले चरण के लिए आवंटित थे, जिसमें से 10.5 अरत रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

सीएफओ ने कहा कि पीसीबी ने सिर्फ चार महीनों में बड़े सुधार कार्य पूरे किए और सुनिश्चित किया कि स्‍थान अंतरराष्‍ट्रीय मानको को पूरा करें। घरेलू पुरुष और महिला खिलाड़‍ियों के वेतन में कटौती के बारे में मीर ने कहा कि चेयरमैन नक्‍वी ने उनके वेतन में कटौती के फैसले को वापस लिया है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम चरण से पीसीबी की अनुपस्थिति के संबंध में अधिकारियों ने कहा कि वे अभी भी आईसीसी से पूर्ण स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहे हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]