Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

छावा’ का एकतरफा राज! 23वें दिन भी धीमी नहीं हुई रफ्तार, कमाई कर देगी हैरान

छावा’ का एकतरफा राज! 23वें दिन भी धीमी नहीं हुई रफ्तार, कमाई कर देगी हैरान

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म कमाई के मामले में बॉलीवुड की हिट फिल्मों को पछाड़ चुकी है। छत्रपाति संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित ऐतिहासिक फिल्म का क्रेज लोगों के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड बनाने के बाद 23वें दिन की कमाई (Chhaava Collection Day 23) का आंकड़ा भी सामने आ गया है।

छावा फिल्म की 23वें दिन की कमाई (Photo Credit- Instagram)

 विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की जोड़ी छावा फिल्म में नजर आई। रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बनाने का काम मूवी कर रही है। मराठा योद्धा छत्रपाति संभाजी महाराज की कहानी को बेहतरीन ढंग से फिल्म में दर्शाया गया है। सिनेमा लवर्स ने फिल्म की कहानी को सराहा है। कमाई के मोर्चे पर भी फिल्म का प्रदर्शन बेहतर माना जा रहा है।


लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी छावा में विक्की कौशल, आशुतोष राणा और अक्षय खन्ना के काम को खासा पसंद किया गया है। विक्की ने बिहाइंड द सीन वीडियो में खुलासा किया कि तलवार चलाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। जब वह इस तरह के सीन्स शूट करने के बाद घर जाते थे, तो उनका शरीर पर चोटों के निशान नजर आते थे। शायद उनकी मेहनत इतनी अच्छी रही की, उन्होंने मराठा योद्धा के किरदार को बेहतरीन ढंग से अदा किया।


500 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्मविक्की कौशल की फिल्म ने 22वें दिन ही एक बड़ी कामयाबी हासिल की। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया। मेकर्स ने भी फिल्म के कलेक्शन का आधिकारिक आंकड़ा शेयर किया है। इससे साफ हो गया है कि मूवी ने 22 दिनों के अंदर 502.7 करोड़ की कमाई भारत में कर ली है। इसके बाद शनिवार के दिन भी विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म की कमाई का ग्राफ अच्छा रहा है।




Photo Credit- Instagram
छावा फिल्म का 23वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली मूवी बन गई है। छावा को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई कोई भी नहीं फिल्म टक्कर नहीं दे पा रही है। 23वें दिन भी कमाई के आंकड़े में उछाल देखने को मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक छावा ने शनिवार को 16.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, इन आंकड़ों में थोड़ा फेरबदल संभावित है। अगर बदलाव होता है, तो भी कमाई को अच्छा ही माना जाएगा।




Photo Credit- Instagramइससे पहले दिन शुक्रवार को मूवी का कलेक्शन 8.75 करोड़ पहुंचा था। ऐसे में वीकेंड का पूरा फायदा फिल्म को मिलता नजर आ रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि चौथे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार में क्या बदलाव आता है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]