Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

बॉक्स ऑफिस पर हुई 2000 करोड़ की तैयारी! Prabhas और Pushpa 2 एक्टर अल्लू अर्जुन का बड़ा धमाका?

बॉक्स ऑफिस पर हुई 2000 करोड़ की तैयारी! Prabhas और Pushpa 2 एक्टर अल्लू अर्जुन का बड़ा धमाका?

बाहुबली और पुष्पा 2 जैसी पैन इंडिया रिलीज फिल्मों के साथ धीरे-धीरे साउथ फिल्मों की तरफ ऑडियंस की दिलचस्पी बढ़ रही है। प्रभास की बाहुबली-2 ने जहां रिकॉर्ड बनाए तो वहीं अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े। अब प्रभास और अल्लू अर्जुन की ये पावरफुल जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ में काम करने को तैयार है।


पहली बार पर्दे पर दिखेगी अल्लू अर्जुन और प्रभास की जोड़ी/ फोटो- instagram

प्रभास और अल्लू अर्जुन दोनों ही साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स हैं। इन दोनों ही सितारों की फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी है। प्रभास ने जहां बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली, बाहुबली 2, कल्कि- 2898 एडी और सालार जैसी कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, तो वहीं अल्लू अर्जुन की पुष्पा 1 ने तो रिकॉर्ड बनाए थे, लेकिन पुष्पा 2 ने सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं और 'दंगल' के बाद दुनियाभर में इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है।


अब साउथ के ये दो बड़े सुपरस्टार्स पहली बार एक साथ बॉक्स ऑफिस की कहानी बदलने और उस पर कमाई का एक नया इतिहास लिखने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास और अल्लू अर्जुन पहली बार पैन इंडिया रिलीज फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं। कौन सी फिल्म में नजर आएंगे ये दो बड़े सितारे, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:


सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में साथ दिखेंगे अल्लू अर्जुन और प्रभास?पिछले साल फिल्म पुष्पा 2 की रिकार्डतोड़ सफलता के बाद अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म कौन सी होगी, ये जानने के लिए फैंस उत्सुक हैं। हालांकि, तीन महीने बाद अभी भी अल्लू अर्जुन के अगले प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। पुष्पा के लिए मिले देशव्यापी प्यार के बाद अल्लू अपनी अगली फिल्म के चुनाव को लेकर काफी सावधानी बरत रहे हैं।

अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह प्रभास अभिनीत फिल्म सालार 2 का हिस्सा बन सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो अल्लू अर्जुन और प्रभास के साथ सालार 2 सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्मों में से एक होगी। सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार, पुष्पा 2 के बाद अल्लू अपनी अगली फिल्म जवान के निर्देशक एटली के साथ करने वाले थे, उस लेकिन फिल्म को शुरू होने में देर हो रही है। ऐसे में अल्लू दूसरे विकल्प भी देख रहे हैं।




Photo Credit- X Account
प्रशांत नील ने अल्लू अर्जुन को बताया 'सालार-2' का प्लॉट?निर्माता दिल राजू उनके अच्छे दोस्त हैं। खबरें हैं कि उन्होंने ही सालार 2 के निर्देशक प्रशांत नील और अल्लू की मुलाकात करवाई, क्योंकि अल्लू अपनी अगली फिल्म किसी बड़े निर्देशक के साथ करना चाहते थे।प्रशांत ने सालार 2 में उनकी भूमिका को लेकर कई प्लॉट सुनाए, जिसमें से उन्हें एक पसंद आया। हालांकि, अल्लू इस पर अंतिम निर्णय अगले कुछ महीनों में पूरी स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही लेंगे।




Photo Credit- X Accountआपको बता दें कि अगर अल्लू अर्जुन प्रभास की फिल्म 'सालार' 2 का पार्ट बनते हैं, तो इस बात की उम्मीद जताई जा सकती है कि वह फिल्म 2000 करोड़ की कमाई भी कर सकती है। ये दोनों ही इंडियन सिनेमा के पावरफुल स्टार हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]