Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

उड़ान भरते ही एयर एशिया विमान के इंजन में लगी आग, कुआलालंपुर में हुई लैंडिंग; बाल-बाल बची 171 यात्रियों की जान


उड़ान भरते ही एयर एशिया विमान के इंजन में लगी आग, कुआलालंपुर में हुई लैंडिंग; बाल-बाल बची 171 यात्रियों की जान

मलेशिया से चीन जा रहे एयर एशिया के एक विमान के दाहिने इंजन में आग लगने के कारण फ्लाइट को वापस कुआलालंपुर में सुरक्षित तरीके से उतारा गया। न्यूमेटिक डक्टिंग फटने के कारण इंजन में आग लग गई थी जिसके बाद विमान को चीन भेजने की जगह वापस कुआलालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया और विमान में सवार 171 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।


एयर एशिया की फ्लाइट के इंजन में लगी आग (फाइल फोटो)

 मलेशिया से चीन जाने वाले एयर एशिया के एक विमान को उड़ान भरने के कुछ ही समय के बाद वापस कुआलालंपुर लैंड कराया गया, इसके पीछे का कारण है कि इस विमान के एक इंजन में आ लग गई थी।




कोई हताहत नहीं


मलेशियाई अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि चीन के शेन्जेन जाने वाले एयर एशिया के एक विमान AK128 के इंजन में आग लगने के कारण कुआलालंपुर वापल लौट आया और उसे सुरक्षित रूप से उतारा गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

सेलंगोर राज्य अग्निशमन विभाग ने एक बयान जारी कर कहा, चीन के शेन्जेन के लिए रवाना हुई फ्लाइट में बुधवार को रात 9.59 बजे उड़ान भरने के कुछ ही समय के बाद 'न्यूमेटिक डक्टिंग' के फटने के कारण दाहिने इंजन में आग लगने के बाद कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस लौट आई।





171 यात्री और चालक दल थे सवार

विभाग ने कहा, विमान के इन-बिल्ट सिस्टम ने आग को पूरी तरह से बुझा दिया था। विमान में 171 यात्री और चालक दल सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सभी यात्री और चालक दल को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला और आगे कोई आग न भड़के, ये सुनिश्चित करने के लिए जांच की गई।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]