Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

दीपिका की 'कॉपी' पाकिस्तानी एक्ट्रेस का भारत में धमाल, यूट्यूब पर शो ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, धड़ाधड़ बढ़ रहे फैंस

दीपिका की 'कॉपी' पाकिस्तानी एक्ट्रेस का भारत में धमाल, यूट्यूब पर शो ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, धड़ाधड़ बढ़ रहे फैंस

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का शो मुझे प्यार हुआ था ने दुनियाभर में धमाल मचा दिया है। यूट्यूब पर इस को अभी तक 1 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं और भारत में भी इसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हानिया आमिर भारत में भी काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और लाखों फैंस भारत में भी उनके शो का इंतजार करते हैं।


पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का शो हुआ हिट (फाइल फोटो)

HIGHLIGHTSहानिया आमिर के शो ने पार किया 1 बिलियन व्यूज का आंकड़ा
पाकिस्तानी एक्ट्रेस का भारत में भी जलवा है बरकरार

पाकिस्तानी ड्रामा शो आजकल दुनियाभर में छाए हुए हैं और भारत में भी लोग इसे देखना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब के माध्यम से आसानी से कोई भी शो कहीं से भी देखा जा सकता है, यही कारण है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के शो ने यूट्यूब में पर रिकोर्ड तोड़ दिया है।


हानिया आमिर का शो 'मुझे प्यार हुआ था', जो अब प्रतिष्ठित 1 बिलियन क्लब में शामिल हो गया है। वहाज अली और हनिया आमिर अभिनीत 'मुझे प्यार हुआ था' शो को अपने समापन के एक साल से भी अधिक समय के बाद यूट्यूब पर 1 बिलियन से अधिक बार देखा गया है।

इस पाकिस्तानी ड्रामा में हानिया आमिर और वहाज अली ने अहम किरदार निभाया है। इसके गाने ने पाकिस्तान ही नहीं भारत के लोगों को भी अपना दीवाना बना लिया था। इस धारावाहिक को 2022 में रिलीज किया गया था।


किस पाकिस्तानी ड्रामा को कितने बिलियन व्यूज है प्राप्त

तेरे बीन- 4 बिलियन व्यूज
खुदा और मोहब्बत (सीजन-3)- 3 बिलियम व्यूज
जान निसार- 2+ बिलियन व्यूज
मेरे हमसफर- 1.96 बिलियन व्यूज
इश्क मुर्शिद- 1.89 बिलियन व्यूज
कैसी तेरी खुदगर्जी- 1.86 बिलियन व्यूज
मायिरे- 1.77 बिलियन व्यूज
सियानी- 1.72 बिलियन व्यूज
रंग महल- 1.52 बिलियन व्यूज
फितूर- 1.01 बिलियन व्यूजदीपिका की फिल्म के सीन को किया रीक्रिएट

हाल ही में हानिया ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में हानिया बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म ओम शांति ओम के एक फेमस सीन को रीक्रिएट किया है। इस वीडियो में हानिया बेहद ग्लैमरस और ब्यूटीफुल लग रही हैं। उनके लुक को देखकर लोग दीपिका की कॉपी बता रहे हैं उन्हें।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]