Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Mohammad Rizwan हुए इमोशनल, भारत से मिली करारी हार के बाद बोले- 'गेम ओवर, सच ये ही...'


Mohammad Rizwan हुए इमोशनल, भारत से मिली करारी हार के बाद बोले- 'गेम ओवर, सच ये ही...'

ICC Champions Trophy 2025 के 5वें मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम को 6 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निराश नजर आए। उनका मानना है कि पाकिस्तान का टूर्नामेंट में लगभग सफर खत्म हो गया है। उन्होंने ये भी कहा कि वह सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर नहीं करते।

Mohammad Rizwan ने दिल पर पत्थर रखकर भारत से मिली हार को कबूला

 Mohammad Rizwan Emotional Statement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भारत से मिली करारी हार को स्वीकार किया। मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिजवान ने कहा कि दोनों टीमों ने अपना अच्छा खेल दिखाया, लेकिन बतौर कप्तान वह ये नहीं पसंद करते कि वह सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहे।


Mohammad Rizwan ने दिल पर पत्थर रखकर भारत से मिली हार को कबूला
दरअसल, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान (Pakistan's Team Captain Mohammad Rizwan Statement) की टीम ने भारतीय टीम (India's national cricket team) के खिलाफ मैच में पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 241 रन बनाए। इस दौरान टीम ने अपने सभी विकेट गंवाए।

मैच में 242 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई। इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील ने 62 र और रिजवान ने 46 रन बनाए थे।

लेकिन टीम इंडिया ने मैच में पाकिस्तान (Ind vs Pak Match) को 6 विकेट से धूल चटाई। मैच में मिली हार के बाद रिजवान (Mohammad Rizwan Emotional) ने कहा कि फिलहाल तो गेम ओवर, ये ही सच है। अभी एक उम्मीद हैं हमारे पास।

बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan Chances Champions Trophy Semi Final) अभी सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है। अगर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराया, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराया और भारत ने न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराया, तो पाकिस्तान ग्रुप-ए से शीर्ष दो में आ सकता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान ने कहा,

"अगर आप जीत सकते हैं तो जीतें। अगर नहीं, तो चिंता मत करें। मुझे यह फर्क नहीं पड़ता कि आप दूसरी टीमों पर निर्भर करके बैठे हैं, लेकिन मुझे ये चीज नहीं पसंद। हां, न्यूजीलैंड ने हमें हराया, भारत ने हमें हराया। हमें इसे स्वीकार करते हैं। हम अच्छा खेल खेल सकते हैं, हम बुरा खेल सकते हैं। हम यह नहीं कह सकते कि हमें किसी और की मदद चाहिए। "
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]