Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Khatron Ke Khiladi 15: बिग बॉस की 'रानी' बनेंगी खतरों की खिलाड़ी, रोहित शेट्टी के शो में बढ़ेगा एंटरटेनमेंट?

Khatron Ke Khiladi 15: बिग बॉस की 'रानी' बनेंगी खतरों की खिलाड़ी, रोहित शेट्टी के शो में बढ़ेगा एंटरटेनमेंट?

स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 (Khatron Ke Khiladi Season 15) की शुरुआत होने वाली है। टीवी की गलियारों में कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा तेज है। इस बार बिग बॉस के कई नामी कंटेस्टेंट्स खतरों से खेलने आ रहे हैं इनमें एक नाम एंटरटेनमेंट क्वीन का भी है जो अपने देसी अंदाज से माहौल को एंटरटेनिंग बनाएंगी। जानिए वो कौन हैं।


खतरों के खिलाड़ी 15 में एक और सेंसेशन की एंट्री पक्की। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम


रोमांच और डर से भरा स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 (Khatron Ke Khiladi Season 15) अपनी वापसी के लिए सुर्खियां बटोर रहा है। शो के शुरू होने से पहले ही चर्चा कंटेस्टेंट्स की होने लगी है। पहला कन्फर्म कंटेस्टेंट मिलने के साथ ही कई नामी सितारों के शो में शामिल होने के कयास लग रहे हैं। अब इस लिस्ट में एक और का नाम जुड़ गया है।


डर और रोमांच के माहौल के बीच खतरों के खिलाड़ी 15 में एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ने वाला है, क्योंकि ऐसी चर्चा है कि बिग बॉस में अपने देसी अंदाज से दर्शकों को हंसा चुकीं एक हीरोइन एंट्री करने वाली हैं। ये हीरोइन हैं मनीषा रानी (Manisha Rani)।


KKK 15 का हिस्सा बनेंगी मनीषा रानी?बिहार की रहने वालीं मनीषा रानी बिग बॉस में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं और अब बारी है खतरों से सामना करने की। बिग बॉस ताजा खबर इंस्टाग्राम पेज के मुताबिक, सोशल मीडिया सेंसेशन मनीषा रानी को खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि वह रोहित शेट्टी के शो में आएंगी या नहीं और ना ही अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा की गई है।




बिग बॉस ओटीटी 2 की फाइनलिस्ट रहीं मनीषा

मनीषा रानी कॉमेडी वीडियोज के जरिए पॉपुलर हुई हैं। उन्हें देशभर में पहचान विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (Bigg Boss OTT Season 2) से मिली है। वह भले ही ट्रॉफी न जीत पाई हों, लेकिन वह टॉप 3 फाइनलिस्ट में शुमार हो चुकी हैं। यही नहीं, मनीषा रानी ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 की ट्रॉफी भी अपने नाम की है। वह इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं। उन्हें 13 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।



Manisha Rani - Instagram


खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के कंटेस्टेंट्सशगुन पांडे
ओरी
एल्विश यादव
अविनाश मिश्रा
दिग्विजय राठी
ईशा सिंह
चुम दरांग
सिद्धार्थ निगम
बेसिर अली
गुलकी जोशी
भाविका शर्माबिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव के भी खतरों के खिलाड़ी 15 में आने की चर्चा है। एल्विश और मनीषा के बीच बिग बॉस में एक अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी, लेकिन शो के बाहर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। अब देखना होगा कि अगर दोनों साथ आते हैं तो उनके बीच दोबारा दोस्ती होती है या फिर दुश्मनी होगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]