Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

JioHotstar का सब्क्रिप्शन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज, किसमें मिलेगा ज्यादा का फायदा

JioHotstar का सब्क्रिप्शन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज, किसमें मिलेगा ज्यादा का फायदा

Disney+ Hotstar और Jio Cinema का मर्जर हो गया है। इसके बाद रिलायंस ने JioHotstar प्लेटफॉर्म पेश किया है। इसके साथ ही इस नए प्लेटफॉर्म में कई मूवी और वेब सीरीज ऐसी हैं जिसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी। यहां हम जियो और एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान की जानकारी दे रहे हैं जिनके साथ जियो हॉटस्टार फ्री मिलता है।

JioHotstar सब्सक्रिप्शन वाले जियो और एयरटेल के सस्ते प्लान


रिलायंस ने हाल में अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Cinema का हॉटस्टार से मर्जर कर दिया है। इस मर्जर के बाद कंपनी ने नया प्लेटफॉर्म Jio Hotstar पेश किया है। अगर आप भी जियो हॉटस्टार के फ्री सब्सक्रिप्शन वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो हम आपको जियो और एयरटेल के उन सबसे सस्ते प्लान के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनके साथ जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।


जियो और एयरटेल दोनों ही कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को डेटा प्लान के साथ जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही हैं। यहां हम आपको जियो और एयरटेल के इन दोनों प्लान के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनमें JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।


Jio 195 रुपये डेटा प्लानJio के 195 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स डेटा बेनिफिट ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान में 90 दिनों के लिए 15 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स के प्लान के साथ JioHotstar का 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। हालांकि, जियो हॉटस्टार का यह सब्सक्रिप्शन मोबाइल प्लान का मिलता है। इस प्लान में यूजर्स लाइव क्रिकेट मैच, फिल्में और दूसरे प्रीमियम कंटेंट देख सकते हैं।

प्लान वैधता: 90 दिन
कुल डेटा: 15GB

जियो का यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जिन्हें हाई स्पीड डेटा के साथ एंटरटेनमेंट के लिए ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी चाहिए।


Airtel 160 रुपये डेटा प्लानAirtel के 160 रुपये वाले डेटा प्लान में यूजर्स को 7 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 5 जीबी का डेटा मिलता है। एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को हॉटस्टार के मोबाइल प्लान का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह प्लान जियो के मुकाबले सस्ता तो है। लेकिन, इसमें डेटा और वैलिडिटी दोनों ही कम मिलती है।

प्लान वैधता: 7 दिन
कुल डेटा: 5GB
Jio और Airtel: किसका प्लान बेस्ट?

अगर आप 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो जियो का 195 रुपये वाला डेटा प्लान आपके लिए बेहतर विकल्प होगा। इस प्लान में आपको 90 दिनों के लिए 15 जीबी का डेटा मिलता है। वहीं, एयरटेल के 160 रुपये वाले प्लान में सिर्फ 7 दिनों के लिए 5 जीबी का डेटा मिलता है।

ऐसे में जियो का प्लान हमें ज्यादा वैल्यू फॉर मनी लग रहा हैं, क्योंकि यह एयरटेल के मुकाबले सिर्फ 35 रुपये महंगा है, जिसमें 10 जीबी एडिशनल डेटा और ज्यादा वैलिडिटी मिल रही है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]