Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'हमें नुकसान पहुंचाने वाले सुन लें, धरती के कोने-कोने तक पीछा करेंगे'; FBI चीफ बनते ही काश पटेल की चेतावनी

'हमें नुकसान पहुंचाने वाले सुन लें, धरती के कोने-कोने तक पीछा करेंगे'; FBI चीफ बनते ही काश पटेल की चेतावनी

काश पटेल ने एफबीआई के 9वें निदेशक के तौर पर अपना काम शुरू कर दिया है। उन्होंने सख्त चेतावनी के साथ अपने कार्यकाल का आगाज किया। पटेल ने कहा कि अमेरिकी जनता को नुकसान पहुंचाने वालों का वह इस ग्रह के हर कोने में पीछा करेंगे। काश पटेल ने क्रिस्टोफर रे की जगह ली है। काश ने एफबीआई के प्रति जनता के विश्वास को बहाल करने की बात कही है।


एफबीआई के नए प्रमुख काश पटेल। ( फोटो- रॉयटर्स )

 एफबीआई प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के बाद काश पटेल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को धन्यवाद दिया। पटेल ने एजेंसी को पारदर्शी, जवाबदेह और न्याय के प्रति प्रतिबद्ध बनाने की शपथ ली। उन्होंने एफबीआई में जनता का विश्वास बहाल करने की बात कही।


एक्स पर एक पोस्ट में काश पटेल ने कहा कि मुझे संघीय जांच ब्यूरो के 9वें निदेशक के रूप में पुष्टि किए जाने पर सम्मानित महसूस हो रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अटॉर्नी जनरल बॉन्डी को अटूट विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद।


एफबीआई पर जनता का विश्वास बहाल करेंगेपटेल ने कहा कि एफबीआई की एक लंबी विरासत है। जी-मेन से लेकर 9/11 के बाद हमारे देश की सुरक्षा तक। अमेरिकी लोग एक ऐसी एफबीआई के हकदार हैं जो पारदर्शी, जवाबदेह और न्याय के प्रति प्रतिबद्ध हो। हमारी न्याय प्रणाली के राजनीतिकरण ने जनता के विश्वास को खत्म कर दिया है। मगर यह आज खत्म हो गया है।




पूरे ग्रह में पीछा करेंगेकाश पटेल ने आगे कहा कि एजेंसी के समर्पित पुरुषों और महिलाओं व हमारे सहयोगियों के साथ मिलकर काम करते हुए, हम एक ऐसी एफबीआई का पुनर्निर्माण करेंगे जिस पर अमेरिकी लोग गर्व कर सकें और जो लोग अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, वे इसे चेतावनी मानें। हम इस ग्रह के हर कोने में उनका पीछा करेंगे। आइए काम पर लग जाएं।

एफबीआई चीफ बनते ही काश ने रचा इतिहास

अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार में भारतवंशी काश पटेल को बड़ी जिम्मेदारी मिली। काश पटेल एफबीआई के डायरेक्टर बनाए गए हैं। भारतीय मूल के पहले एफबीआई प्रमुख बनकर पटेल ने इतिहास रच दिया है। अमेरिकी सीनेट से उनके नाम पर मंजूरी मिल गई है। हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि काश पटेल को एफबीआई प्रमुख बनाएंगे।



सीनेट ज्यूडिशियरी कमेटी ने एफबीआई प्रमुख के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पसंदीदा काश पटेल का समर्थन किया। सी-स्पैन के अनुसार, अमेरिकी सीनेट ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक के रूप में भारतीय मूल के काश पटेल के नामांकन को मंजूरी दे दी है। सी-स्पैन के अनुसार, पटेल ने 51/47 वोटों के साथ पुष्टि प्राप्त की। इसके बाद उनके नाम पर 30 घंटे तक बहस हुई और फिर सीनेट से काश पटेल को मंजूरी मिल गई।

गुजरात के वडोदरा से नाताकाश पटेल का एक गुजराती अप्रवासी परिवार में जन्म हुआ था, जो साल 1980 में पूर्वी अफ्रीका से आकर न्यूयार्क में बस गए थे। मूलरूप से काश पटेल का परिवार गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है। काश पटेल ने कानून की पढ़ाई की है और उन्होंने फ्लोरिडा में पब्लिक डिफेंडर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। गौरतलब है कि भारतवंशी काश पटेल डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और वफादार माने जाते हैं। ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी काश पटेल ने अहम जिम्मेदारी निभाई थी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]