Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

यूपी वारियर्स के विरुद्ध गलतियां सुधारने उतरेंगे जायंट्स, जानें कैसे देखें यह मुकाबला

यूपी वारियर्स के विरुद्ध गलतियां सुधारने उतरेंगे जायंट्स, जानें कैसे देखें यह मुकाबला

GG W vs UP W Live Streaming विमंस प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स का सामना यूपी वॉरियर्स से होगा। तीसरे सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया था। ऐसे में अब टीम की नजर इस सीजन में वापसी पर होगी। दूसरी ओर यूपी वॉरियर्स तीसरे सीजन का पहला मैच खेलने जा रही है।

गुजरात जायंट्स का सामना यूपी से होगा। इमेज- WPL

HIGHLIGHTSगुजरात जायंट्स को पहले मैच में मिली थी हार
तीसरे सीजन का पहला मैच खेलेगी यूपी वॉरियर्स
महिला प्रीमियर लीग में अब तक खेले गए 2 मैच

पहले मैच में करारी हार झेलने के बाद गुजरात जायंट्स को अगर महिला प्रीमियर लीग (WPL) में वापसी करनी है तो यूपी वॉरियर्स के विरुद्ध रविवार को यहां होने वाले मैच में उसे गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में सुधार करना होगा।


गुजरात जायंट्स के बल्लेबाजों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 202 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था, लेकिन उसके गेंदबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए और उसकी फील्डिंग भी अच्छी नहीं रही।


रिचा ने खेली थी तूफानी पारीभारत की विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष को अगर पहली गेंद पर ही जीवनदान नहीं मिला होता तो इस मैच का परिणाम भिन्न हो सकता था। घोष ने इसका पूरा लाभ उठाकर 26 गेंद पर 64 रन की तूफानी पारी खेल कर मैच का पासा पलट दिया। गुजरात जायंट्स की तनुजा कंवर ने भी एलिसे पेरी का कैच टपका दिया था जब वह दो रन पर बल्लेबाजी कर रही थीं।

मूनी ने लगाई थी फिफ्टी

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भी इसका पूरा लाभ उठाया और 34 गेंदों में 57 रन बनाकर बेंगलुरु की जीत में अहम भूमिका निभाई। गुजरात जायंट्स के लिए उसके बल्लेबाजों का प्रदर्शन राहत की बात रही। उसकी ओर से पूर्व कप्तान बेथ मूनी (56) और एश्ले गार्डनर (नाबाद 79) ने अर्धशतक लगाए।

दूसरी ओर यूपी वारियर्स एक नई कप्तान, भारत की दीप्ति शर्मा के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी क्योंकि उनकी नियमित कप्तान एलिसा हीली ने लगातार चोटों के कारण प्रतियोगिता से बाहर होने का विकल्प चुना है। दीप्ति सभी प्रारूपों में भारतीय टीम का अहम अंग हैं लेकिन इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कभी भारत की कप्तानी नहीं की है।


श्रेयंका की जगह स्नेह आरसीबी में शामिल

ऑफ स्पिन आलराउंडर श्रेयंका पाटिल WPL के इस सत्र से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अनुभवी स्नेह राणा को शामिल किया है। आरसीबी कैंप में श्रेयंका की जगह लेने वाली स्नेह पहले WPL में गुजरात जायंट्स (जीजी) के लिए खेल चुकी हैं और उनकी कप्तानी भी कर चुकी हैं।

अब वह स्मृति मंधाना की अगुआई वाली फ्रेंचाइजी में 30 लाख रुपये में शामिल हो गई हैं। उनकी मौजूदगी से आरसीबी के स्पिन-गेंदबाजी लाइन-अप को और अधिक अनुभव मिलेगा, जिसने अब अपने पहली पसंद के स्पिन गेंदबाजों को खो दिया है।


लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल
गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वारियर्स विमंस के बीच मैच कब खेला जाएगा?गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वारियर्स विमंस के बीच मैच 16 फरवरी, रविवार को खेला जाएगा।


गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वारियर्स विमंस के बीच मैच कहां खेला जाएगा?गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वारियर्स विमंस के बीच मैच वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा।


गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वारियर्स विमंस के बीच मैच कितने बजे शुरू होगा?गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वारियर्स विमंस के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 7 बजे होगा।


गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वारियर्स विमंस के बीच मैच टीवी और मोबाइल पर कैसे देखें?गुजरात जायंट्स विमंस और यूपी वारियर्स विमंस के बीच मैच स्‍टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। मुकाबले की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो हॉटस्‍टार एप पर उपलब्‍ध रहेगी। मैच से जुड़ी सभी खबरें आपको दैनिक जागरण पर भी पढ़ने को मिलेंगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]