Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

कम बजट जल्द लॉन्च होगा धांसू गेमिंग स्मार्टफोन, भारत में इस दिन होगी एंट्री

कम बजट जल्द लॉन्च होगा धांसू गेमिंग स्मार्टफोन, भारत में इस दिन होगी एंट्री

iQOO Neo 10R Launch India iQOO Neo 10R स्मार्टफोन भारत में 11 मार्च को लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। यह कैमरा सेंसर Sony का है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करेगा।

QOO Neo 10R स्मार्टफोन भारत में 11 मार्च को लॉन्च होगा।


iQOO भारत में 11 मार्च को iQOO Neo 10R स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। यह कंपनी के Neo 10-सीरीज का भारत में लॉन्च होने वाला पहला मॉडल होगा। इस फोन की बिक्री Amazon और iQOO की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी। आइकू अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लगातार टीज कर रहा है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले इसकी कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं।


iQOO Neo 10R के संभावित स्पेसिफिकेशंस
iQOO Neo 10R में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है। क्वालकॉम का यह प्रोसेसर 4nm TSMC प्रोसेस पर बना है, जिसने AnTuTu बेंचमार्क पर 1.7+ मिलियन स्कोर हासिल किया है। कंपनी का कहना है कि यह फोन गेमिंग के दौरान दमदार 90fps तक की स्टेबल एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। फोन में 2,000Hz का इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और एक डेडिकेटेड ई-स्पोर्ट्स मोड भी मिलेगा, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा। इसके साथ ही फोन में 6,043mm² Vapour Cooling Chamber मिलेगा।



iQOO ने फिलहाल अपकमिंग स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज को लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं है। रिपोर्ट्स की माने तो इसमें 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। iQOO Neo 10R के टीजर इमेज से पता चलता है कि इसमें स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें डुअल-कैमरा, LED फ्लैश मिलेगा। इसके साथ ही फोन में 50MP का Sony OIS प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

iQOO Neo 10R स्मार्टफोन में 6400mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कंपनी का कहना है कि यह अपने सेगमेंट का सबसे स्लिम फोन होगा, जिसकी मोटाई सिर्फ 7.98mm होगी। आइकू का यह फोन दो कलर ऑप्शन - Raging Blue और Moonknight Titanium में लॉन्च किया जाएगा।

iQOO Neo 10R की संभावित कीमतiQOO ने इसकी कीमत को लेकर कुछ भी डेटल नहीं दी है। रिपोर्ट्स की माने तो यह फोन 30 हजार रुपये तक की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। वीवो के सब-ब्रांड आइकू का यह फोन अमेजन और आइकू की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]