Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

अलग-अलग डिवाइस को फास्ट चार्ज करने के लिए परफेक्ट सॉल्यूशन

अलग-अलग डिवाइस को फास्ट चार्ज करने के लिए परफेक्ट सॉल्यूशन

OnePlus के फॉर्मर एग्जीक्यूटिव Jim Zhang का ब्रांड DeperAI मोबाइल एक्सेसरीज में डील करता है। हमने इसके नए DeperAI 65W 3-in-1 को इस्तेमाल करके इसे रिव्यू किया है। इस चार्जर में अलग-अलग ब्रांड के डिवाइस के लिए यूनिवर्सल फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन दिया गया है। ये एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है और ये लैपटॉप को भी चार्ज करता है।


DeperAI 65W 3-in-1 Charger कंपनी का नया मॉडल है।


किसी मोबाइल का चार्जर गुम हो जाने पर एक परफेक्ट चार्जर खरीदना अभी भी काफी दिक्कत वाला काम है। इसलिए भी क्योंकि, ऐसा चार्जर ढूंढना जो घर में मौजूद बाकी फोन्स और गैजेट्स के काम आ जाएं और सबको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिले। हमने ऐसे ही एक चार्जर को इस्तेमाल किया है और इसका रिव्यू हम आपको यहां बताने जा रहे हैं। ये चार्जर DeperAI का है। कंपनी ने हाल ही में अपने प्रोडक्ट्स की ऑफलाइन अवेलेबिलिटी के लिए रिलायंस डिजिटल के साथ पार्टनरशिप भी किया है।


हमने DeperAI 65W 3-in-1 चार्जर का रिव्यू किया है। इसे अमेजन से 1,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे ब्लू, वाइट और येलो वाले कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, हमने इसे येलो कलर वेरिएंट को रिव्यू किया है। इस कंपनी के बारे में आपको बता दें कि OnePlus के फॉर्मर एग्जीक्यूटिव Jim Zhang का ब्रांड है। जो मोबाइल एक्सेसरीज में डील करता है। नया चार्जर UFCS को सपोर्ट करता है। आइए जानते हैं इस टेक्नोलॉजी के बार में।


UFCS सपोर्ट को समझें

ये चार्जर भारत के उन चुनिंदा चार्जर्स में से एक है, जिसमें UFCS सपोर्ट दिया गया है। यूनिवर्सल फ्यूजन फास्ट चार्जिंग (UFCS) एक स्टैंडर्ड है जो अलग-अलग ब्रांड्स के डिवाइसेज को तेजी से और सेफ तरीके से चार्ज करने की अनुमति देता है। इसे एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज दोनों के साथ काम करने के लिए डिजाइन किया गया है।

इसके बेनिफिट्स

क्रॉस-ब्रांड कंपेटिबिलिटी: स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स और एक्सेसरीज सहित कई तरह के डिवाइसेज के साथ काम करता है।
फास्ट चार्जिंग: सेफ्टी से समझौता किए बिना क्विक चार्जिंग ऑफर करता है।
सेफ्टी: ओवर-वोल्टेज, ओवर-करंट और शॉर्ट सर्किट के खिलाफ बिल्ट-इन प्रोटेक्शन इसमें मिलती है।

हाई एफिशिएंसी के लिए इसमें GaN III टेक्नोलॉजी दी गई है। गैलियम नाइट्राइड (GaN) चार्जर्स में इस्तेमाल होने वाला एक मटेरियल है जो उन्हें ज्यादा एफिशिएंट, कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल बनाता है। GaN चार्जर्स ट्रेडिशनल सिलिकॉन चार्जर्स से ज्यादा सेफ होते हैं और बैटरीज को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।

बिल्ड क्वालिटी एंड डिजाइनDeperAI 65W 3-in-1 चार्जर में बॉक्सी शेप वाला डिजाइन है। जहां कॉर्नर्स में कर्व है। चार्जर में येलो का एक पेल शेड यूज किया गया है। जो इसे प्रीमियम लुक देता है। इसकी बॉडी प्लास्टिक की है, लेकिन रबर जैसा सॉफ्ट फील देती है। यहां फ्रंट में दो Type-C और एक USB A पोर्ट दिया गया है। यहां टोटल तीन चार्जिंग पोर्ट्स हैं। चार्जर के टॉप में यहां DeperAI का लोगो एनग्रेव किया गया है। जो इसे प्रीमियम लुक देता है। चार्जर का ओवरऑल लुक काफी प्रीमियम है और बॉडी फिनिशिंग भी काफी शानदार है।




परफॉर्मेंसयहां Type-C पोर्ट्स में 65W तक चार्जिंग सपोर्ट है और USB-A में 36W तक चार्जिंग सपोर्ट है। हमने इस चार्जर से एक साथ तीन फोन चार्जर करके देखे ये सबमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। जब आप 3 डिवाइसेज को एक साथ कनेक्ट करते हैं, तो वेटिंग टाइम कम करने के लिए बेस्ट चार्चिंग देने के लिएये पोर्ट्स के बीच पावर को एफिशिएंटली डिस्ट्रीब्यूट करता है।



ये iOS और Android दोनों डिवाइस के साथ कंपैटिबल है। ये iPhone, Samsung, Realme, Redmi, Android, Oppo और Vivo जैसे कई बड़ी कंपनियों के साथ कंपैटिबल है। साथ ही हमने लैपटॉप को भी चार्ज करके देखा। ये उसे भी फास्ट चार्ज करता है। हालांकि, ये सभी लैपटॉप के साथ कंपैटिबल है या नहीं। ये साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता। सैमसंग के 25W चार्जिंग वाले फोन पर ये सुपर फास्ट चार्जिंग डिस्प्ले कर रहा था। हालांकि, Realme के 67W चार्जिंग सपोर्ट वाले फोन में केवल ये फास्ट चार्ज शो कर रहा था। संभव है कि 67W की 65W इनपुट की वजह से ऐसा हो रहा हो। आपको यहां एडाप्टर के साथ Type-C केबल साथ मिलता है।


बॉटम लाइन

DeperAI 65W 3-in-1 फास्ट चार्जर एक कई डिवाइस को चार्ज करने के लिए वैल्यू-फॉर मनी सॉल्यूशन है। न सिर्फ इससे एक साथ तीन डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। बल्कि ये सबको फास्ट चार्ज करता है। साथ ही इससे ईयरबड्स, लैपटॉप, टैबलेट और फोन जैसे कई डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। इसके होने से अलग-अलग डिवाइस के लिए फास्ट चार्जर की जरूरत खत्म हो जाती है। साथ ही इसमें प्रोटेक्शन के लिए कई टेक्नोलॉजी भी है। ऐसे में किसी डिवाइस को नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा। आजकल फोन के साथ चार्जर नहीं आते हैं। ऐसे में अगर आप कोई नया चार्जर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसमें पैसा लगा सकते हैं। रेटिंग-8.5/10.
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]