Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

मैं दो-तीन हफ्ते के लिए...', फ्लॉप फिल्म के बाद कैसी होती है Aamir khan की हालत? एक्टर ने खोला राज

मैं दो-तीन हफ्ते के लिए...', फ्लॉप फिल्म के बाद कैसी होती है Aamir khan की हालत? एक्टर ने खोला राज

आमिर खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। टैलेंटेड अभिनेता ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में अक्सर लीक से हटकर होती हैं। एक कलाकार के तौर पर उन्हें जो सफलता मिली है वो हर मूवी से नहीं मिलती। हाल ही में आमिर खान ने खुलासा किया कि एक फिल्म के फ्लॉप होने के बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे।

फिल्में फ्लॉप होने पर क्या करते हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट? (Photo Credit- X)

 Aamir Khan Depression: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान फिल्मों के मामले में हमेशा ही किसी यूनिक स्टोरी की तलाश में रहते हैं। आमिर खान की फिल्मों में आपको एंटरटेनमेंट के साथ सोशल मैसेज भी मिलता है। अब के समय में किसी भी मूवी की सफलता उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से मापी जाती है। अगर कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस बड़ा कलेक्शन नहीं कर पाई तो उसे फ्लॉप माना जाता है।


आमिर खान के लिए भी उनके करियर में एक ऐसी फिल्म थी जिसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की थी मगर रिलीज के बाद वो फ्लॉप साबित हुई थी। इसका असर अभिनेता पर इतना ज्यादा पड़ा था कि वो डिप्रेशन में चले गए थे।


फिल्मों के फ्लॉप होने पर ऐसी हो जाती है हालातआमिर खान इन दिनों में अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस बीच एक इवेंट के दौरान एक्टर ने फिल्म के फेल हो जाने पर खुलकर बात की। बातचीत में आमिर खान ने जोकि खुद एक इमोशनल पर्सन मानते हैं ने कहा, 'जब मेरी फिल्में नहीं चलतीं तो मुझे दुख होता है।' फिल्म बनाना मुश्किल है, और कभी-कभी चीजें प्लान के हिसाब से नहीं होती। लाल सिंह चड्ढा में, मेरा काम कुछ ज्यादा ही अच्छा था और यह टॉम हैंक्स के वर्जन जितना अच्छा काम नहीं कर सका।'




इस हॉलीवुड फिल्म का रीमेक थी फिल्म

आमिर खान ने आगे कहा, 'जब मेरी फिल्में असफल होती हैं तो मैं दो से तीन सप्ताह के लिए एक तरह के अवसाद/डिप्रेशन में चला जाता हूं। फिर, मैं अपनी टीम के साथ बैठता हूं, डिस्कस करता हूं कि क्या गलत हुआ और उससे सीखता हूं। मैं सच में अपनी असफलताओं को महत्व देता हूं क्योंकि वे मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करती हैं।' बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’, जो हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक था, को बनाने के लिए आमिर ने कड़ी मेहनत की थी, जिसको बनाने में भी काफी समय लगा था।




आमिर खान का आगामी फिल्मेंआमिर खान की आगामी फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) है जो 2007 की हिट फिल्म तारे जमीन पर की सीक्वल है। इस फिल्म में आमिर खान ने दर्शील सफारी के टीचर की भूमिका निभाई थी। 18 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है जिसके लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। सितारे जमीन पर में आमिर खान लीड रोल निभा रहे हैं। वह फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। इसके अलावा जेनेलिया डीसूजा (Genelia DSouza) भी मूवी में अहम भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। सितारे जमीन पर को छोड़ आमिर लाहौर 1947 (Lahore 1947) का भी निर्माण कर रहे हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]