Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

कसम खा ली नहीं सुधरेंगे', Virat Kohli के आगे आ रहा उनका ईगो, एक ही तरह से, एक ही गेंद पर हो रहे हैं बार-बार आउट

कसम खा ली नहीं सुधरेंगे', Virat Kohli के आगे आ रहा उनका ईगो, एक ही तरह से, एक ही गेंद पर हो रहे हैं बार-बार आउट
बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्‍ट की दूसरी पारी में भी विराट कोहली फेल रहे। कोहली 6 रन बनाकर बोलैंड का शिकार बने। कोहली एक बार फिर वही गलती कर बैठो जो वह इस सीरीज में करते आए हैं। उन्‍होंने एक बार फिर बाहर की गेंद को छेड़ा और इसका खामियाजा उन्‍हें अपना विकेट गंवाकर चुकाना पड़ा। स्‍कॉट बोलैंड ने लगातार दूसरी पारी में विराट कोहली पवेलियन भेजा।
विराट कोहली ने बनाए 6 रन। इमेज- बीसीसीआई, सोशल मीडिया
सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्‍ट की दूसरी पारी में भी विराट कोहली फेल रहे। कोहली 6 रन बनाकर बोलैंड का शिकार बने। कोहली एक बार फिर वही गलती कर बैठो जो वह इस सीरीज में करते आए हैं। उन्‍होंने एक बार फिर बाहर की गेंद को छेड़ा और इसका खामियाजा उन्‍हें अपना विकेट गंवाकर चुकाना पड़ा। स्‍कॉट बोलैंड ने लगातार दूसरी पारी में विराट कोहली पवेलियन भेजा।


भारत की दूसरी पारी का 14वां ओवर स्‍कॉट बोलैंड ने किया। ओवर की पहली गेंद पर ही उन्‍होंने विराट का विकेट चटकाया। कोहली लगभग पहली पारी की तरह ही आउट हुए। ऐसा लग रहा था मानो उनका विकेट पहली पारी का एक्शन रीप्ले हो। बोलैंड ने एक बार फिर पहली पारी की तरह ही कोहल को जाल में फंसाया। उन्‍होंने ऑफ स्‍टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद की, जो टप्‍पा खाकर हल्‍की सी बाहर निकली। विराट चाहते तो इसे छोड़ सकते थे, लेकिन उन्‍होंने गेंद को बैकफुट पर जाकर रोकना चाहा। ऐसे में गेंद उनके बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप पर तैनात मुश्‍तैद स्‍टीव स्मिथ के हाथों में समा गई। इसके बाद सारे कंगारू प्‍लेयर खुशी से झूम उठे। विराट कोहली काफी गुस्‍से में पवेलियन लौटे। उन्‍होंने 1 चौके की मदद से 12 गेंदों पर 6 रन बनाए। पहली पारी में विराट ने 69 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली थी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]