Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Sanju Samson के निशाने पर MS Dhoni का महारिकॉर्ड, IND Vs ENG 1st T20I में इतिहास रचेगा विकेटकीपर बल्लेबाज!

Sanju Samson के निशाने पर MS Dhoni का महारिकॉर्ड, IND Vs ENG 1st T20I में इतिहास रचेगा विकेटकीपर बल्लेबाज!

Sanju Samson eye on MS Dhoni record भारत की टीम का आज सामना इंग्लैंड से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20I मैच में संजू सैमसन के पास एक बड़ा मौका है। और संजू सैमसन T20Is में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं

Sanju Samson के पास MS Dhoni का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

 Sanju Samson eye on breaking MS Dhoni Record: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली T20I सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।


22 जनवरी यानी आज सीरीज का पहला टी20I मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। इस मैच में संजू सैमसन के पास पूर्व भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में।


Sanju Samson के पास MS Dhoni का रिकॉर्ड तोड़ने का मौकादरअसल, रोहित शर्मा के पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद संजू सैमसन ने भारत के बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की की। केरल के इस बल्लेबाज ने पिछली सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो शतक बनाए थे, जिससे उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की मजबूत छाप छोड़ी।

बता दें कि भारत की टीम का आज सामना इंग्लैंड से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना है। इस मैच में संजू सैमसन के पास एक बड़ा मौका है। और संजू सैमसन T20Is में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। धोनी ने T20Is में 52 छक्के जड़े हैं, जबकि संजू सैमसन अब तक 46 छक्के ही जड़ चुके हैं।

अगर संजू सैमसन धोनी का रिकॉर्ड तोड़ते हैं, तो वह T20Is में 50 छक्के मारने वाले भारत के 10वें बल्लेबाज बन जाएंगे। खास बात यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ यह सैमसन का पहला T20I मैच होगा।

Sanju Samson की तारीफ में कप्तान सूर्या ने पढ़े कसीदेसंजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली। उन्हें ड्रॉप करने के बाद संजू के पिता ने KCA को खूब सुनाया। केसीए का कहना था कि वह ये सब नहीं देख सकते कि संजू का जब मन करें तब वह खेले। इसके बाद संजू के पिता ने कहा कि केसीए के कुछ लोग उनके बेटे को आगे बढ़त हुए नहीं देखना चाहते।

इस बीच सूर्या ने संजू की तारीफ की है। सूर्या ने कहा कि विकेटकीपर पर कोई सवालिया निशान नहीं है। संजू ने पिछले सात-आठ मैचों में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम हैं। कप्तान ने जोर देकर कहा,

"हम सभी खिलाड़ियों से यही चाहते हैं। उसे अवसर मिला है और उसने वास्तव में इसका उपयोग किया है। मैं उसके लिए वास्तव में खुश हूं।"

बता दें कि पिछले साल 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में संजू सैमसन ने 43.60 की औसत से 436 रन बनाए, जिसमें 180 से अधिक की स्ट्राइक रेट शामिल है। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और एक अर्धशतक निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रहा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]