किसी को नहीं पता कि...', जानलेवा हमले के बाद जीजा Saif Ali Khan को लेकर क्या बोले Black Warrant एक्टर जहान?
किसी को नहीं पता कि...', जानलेवा हमले के बाद जीजा Saif Ali Khan को लेकर क्या बोले Black Warrant एक्टर जहान?
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के कजिन जहान कपूर (Zahan Kapoor) ने जीजा सैफ अली खान की हालत के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अभी सैफ कैसे हैं। सैफ पर बीते दिनों घुसपैठिये ने हमला कर दिया था जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हैं। ब्लैक वॉरंट फेम जहान ने सैफ के बारे में बात की है।
सैफ अली खान के बारे में जहान कपूर ने दी अपडेट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
पिछले 5 दिनों से सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अस्पताल में भर्ती हैं। 15 जनवरी की देर रात घुसपैठिये ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था जिसके बाद अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रीढ़ की हड्डी समेत सैफ को शरीर पर कई चोटे आई हैं। सर्जरी के बाद सैफ अब कैसे हैं, इसके बारे में उनके सालेसाहब ने बताया है।
ब्लैक वॉरंट (Black Warrant) स्टार जहान कपूर, करीना कपूर खान के कजिन और सैफ के साले साहब हैं। सीरीज ब्लैक वॉरंट के प्रमोशन के बीच जहान ने अपने जीजा की हेल्थ के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि चाकू से हमले के 5 दिन बाद वह कैसे हैं।
खतरे से बाहर हैं सैफ अली खानजहान कपूर ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर रिएक्शन दिया है और बताया कि जीजा बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने मनी कंट्रोल संग बातचीत में कहा, "जो हुआ उसके बारे में कोई कमेंट नहीं कर सकता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि इस बारे में अभी तक किसी को कुछ नहीं पता हैI मुझे पता है कि वह अभी ठीक हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। वह अभी खतरे से बाहर हैं और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं। बेशक यह बहुत शॉकिंग घटना है।"
Zahan Kapoor - Instagram
जहान कपूर से पहले सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने भी हेल्थ अपडेट देते हुए कहा था कि सैफ अली खान अब ठीक हो रहे हैं और वह भगवान की शुक्रगुजार हैं कि चीजें ज्यादा बदतर नहीं हुई। मालूम हो कि 15 जनवरी की रात को करीना-सैफ के बांद्रा वाले घर में चोर घुस आए थे और उनसे हाथापाई में सैफ घायल हो गए थे।
Saif Ali Khan - Instagram
कौन हैं जहान कपूर?जहान, करीना कपूर के कजिन हैं। वह शशि कपूर के पोते हैं। स्टार किड होने के बावजूद जहान कुछ खास लाइमलाइट में नहीं रहते हैं। उन्होंने ब्लैक वॉरंट (Black Warrant) से डेब्यू किया है और अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। जहान की परफॉर्मेंस को सीरीज में खूब सराहा गया है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। शो में जहान के अलावा लीड रोल में राहुल भट्ट, जॉय सेनगुप्ता और शिवम राठौड़ हैं।
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के कजिन जहान कपूर (Zahan Kapoor) ने जीजा सैफ अली खान की हालत के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अभी सैफ कैसे हैं। सैफ पर बीते दिनों घुसपैठिये ने हमला कर दिया था जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हैं। ब्लैक वॉरंट फेम जहान ने सैफ के बारे में बात की है।
सैफ अली खान के बारे में जहान कपूर ने दी अपडेट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
पिछले 5 दिनों से सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अस्पताल में भर्ती हैं। 15 जनवरी की देर रात घुसपैठिये ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था जिसके बाद अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रीढ़ की हड्डी समेत सैफ को शरीर पर कई चोटे आई हैं। सर्जरी के बाद सैफ अब कैसे हैं, इसके बारे में उनके सालेसाहब ने बताया है।
ब्लैक वॉरंट (Black Warrant) स्टार जहान कपूर, करीना कपूर खान के कजिन और सैफ के साले साहब हैं। सीरीज ब्लैक वॉरंट के प्रमोशन के बीच जहान ने अपने जीजा की हेल्थ के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि चाकू से हमले के 5 दिन बाद वह कैसे हैं।
खतरे से बाहर हैं सैफ अली खानजहान कपूर ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर रिएक्शन दिया है और बताया कि जीजा बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने मनी कंट्रोल संग बातचीत में कहा, "जो हुआ उसके बारे में कोई कमेंट नहीं कर सकता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि इस बारे में अभी तक किसी को कुछ नहीं पता हैI मुझे पता है कि वह अभी ठीक हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। वह अभी खतरे से बाहर हैं और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं। बेशक यह बहुत शॉकिंग घटना है।"
Zahan Kapoor - Instagram
जहान कपूर से पहले सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने भी हेल्थ अपडेट देते हुए कहा था कि सैफ अली खान अब ठीक हो रहे हैं और वह भगवान की शुक्रगुजार हैं कि चीजें ज्यादा बदतर नहीं हुई। मालूम हो कि 15 जनवरी की रात को करीना-सैफ के बांद्रा वाले घर में चोर घुस आए थे और उनसे हाथापाई में सैफ घायल हो गए थे।
Saif Ali Khan - Instagram
कौन हैं जहान कपूर?जहान, करीना कपूर के कजिन हैं। वह शशि कपूर के पोते हैं। स्टार किड होने के बावजूद जहान कुछ खास लाइमलाइट में नहीं रहते हैं। उन्होंने ब्लैक वॉरंट (Black Warrant) से डेब्यू किया है और अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। जहान की परफॉर्मेंस को सीरीज में खूब सराहा गया है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। शो में जहान के अलावा लीड रोल में राहुल भट्ट, जॉय सेनगुप्ता और शिवम राठौड़ हैं।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :