Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Saif Ali khan पर चाकू से हमला, चोर ने घर में घुसकर 6 बार किया वार; लीलावती अस्पताल ने दिया अपडेट

Saif Ali khan पर चाकू से हमला, चोर ने घर में घुसकर 6 बार किया वार; लीलावती अस्पताल ने दिया अपडेट

अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इस वक्त लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। आधी रात में अभिनेता के घर में उन पर चोरों ने चाकू से हमला कर दिया। बांद्रा पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन कर रही है और उस शख्स को ढूंढ रही है। क्या है ये पूरा मामला और कहां रहते हैं सैफ अली खान चलिए जानते हैं डिटेल्स

सैफ अली खान पर हुआ हमला/ फोटो- Instagram

HIGHLIGHTSअभिनेता सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला
आधी रात को एक्टर के घर में घुस आए चोर
लीलावती अस्पताल में अभिनेता को करवाया भर्ती

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जब वह सुकून से अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे, तो एक अज्ञात शख्स ने उनके अपार्टमेंट में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया। मामला चोरी का बताया जा रहा है। इस हमले के बाद बांद्रा पुलिस फिलहाल छानबीन कर रही है। हमले के बाद सैफ अली खान को मुंबई के बांद्रा में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। क्या है ये पूरा मामला, चलिए डिटेल्स में जानते हैं।


रात में तकरीबन इतने बजे सैफ अली खान पर हुआ हमला
हमारे मुंबई के संवाददाता की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान पर ये हमला गुरुवार की रात तकरीबन 2 बजे के आसपास हुआ। उनके घर में एक चोर घुस आया था, जिसने अभिनेता पर 6 बार चाकू से हमला किया। चाकू लगने की वजह से अभिनेता को कई चोटें आई हैं। सैफ अली खान को गर्दन और रीड की हड्डी के पास सबसे ज्यादा चोट आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर हैं।

इस पूरे मामले में अब सैफ अली खान की टीम ने एक बयान जारी किया और कहा,


"मिस्टर सैफ अली खान के घर पर चोरी करने की कोशिश की गई। अभी अभिनेता अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी चल रही है। उनके हाथ में चोट लगी है और परिवार के अन्य सदस्य बिल्कुल सही हैं। हम मीडिया और लोगों से ये गुजारिश करते हैं कि वह शांत रहें और किसी तरह की अटकलें न लगाए। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है"।


Photo Credit- Instagram
चोर की केयर टेकर से हुई थी बहसपुलिस के बयान के मुताबिक, जब चोर घर में घुसा तो उसे घर में काम करने वाली एक केयरटेकर ने देख लिया, जिसके बाद दोनों के बीच में बहस छिड़ गई। जब सैफ अली खान बीच में आए, तो लुटेरे ने एक्टर पर ही चाकू से वार कर दिया।

इस मामले में बांद्रा पुलिस का कहना है कि हमला करने वाला शख्स परिवार के सदस्यों के जागने के बाद तुरंत ही भाग गया। FIR दर्ज होने के बाद उस चोर को पकड़ने के लिए बांद्रा पुलिस ने अपनी टीम बनाई है और लगातार उस चोर को पकड़ने की कोशिश कर रही है।




Photo Credit- Instagram
लीलावती अस्पताल से मिला सैफ अली खान की हेल्थ पर अपडेटलीलावती के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नीरज उत्तमानी ने बताया कि चाकू लगने के बाद तकरीबन सैफ अली खान को साढ़े तीन बजे के करीब अस्पताल लाया गया। उनको शरीर में दो जगह बहुत ही गहरी चोटें आई हैं। न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी उनका ऑपरेशन कर रहे हैं। इस सर्जरी के बाद ही कुछ कहा जाएगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]