Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन कब होगा लॉन्च, OnePlus कर रहा है बड़ी तैयारी

दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन कब होगा लॉन्च, OnePlus कर रहा है बड़ी तैयारी

OnePlus दुनिया के सबसे पतले फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। OnePlus Open 2 को कंपनी अगले कुछ महीनों में लेकर आ सकती है। लॉन्च से पहले इसके बारे में कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिए जाने की बात कही गई है। इस फोन में एआई फीचर्स भी दिए जाएंगे।

इसका साइज 10mm होगा और बिना फोल्ड हुए महज 4mm होगा।

Oneplus दुनिया के सबसे पतले फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। इसे आने वाले कुछ महीनों में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। अभी वीवो का Vivo X Fold 3 Pro भारत का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन है।


अगर वनप्लस इस फोल्डेबल फोन को लेकर आ रहा है, तो उसका मुकाबला वीवो से होगा। लॉन्च से पहले इसके बारे में कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। इसी के बारे में हम यहां बताने वाले हैं।


OnePlus Open 2 एक्सपेक्टेड स्पेक्सवनप्लस और ओप्पो के सीईओ Pete Lau ने पेंसिल के सामने ओप्पो फाइंड एन5 की तस्वीर शेयर की है। उनका कहना है कि यह डिवाइस पेंसिल से भी स्लिम होगा। कहा गया है कि फोल्ड होने पर इसका साइज 10mm होगा और बिना फोल्ड हुए महज 4mm होगा। अगर जानकारी सही होती है तो यह मार्केट में पहले से मौजूद Honor Magic V3 और Vivo X Fold 3 Pro जैसे फोन को टक्कर देगा।




पावरफुल प्रोसेसर से होगा लैसइसमें पिछले फोल्डेबल फोन की तुलना में बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें IPX8 की रेटिंग और टाइटेनियम बिल्ड जैसी खूबियां हो सकती हैं। परफॉर्मेंस के लिहाज से देखें तो इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो क्वालकॉम का सबसे नया प्रोसेसर है।

बैटरी और कैमरा सेटअप

इसमें 50MP का मेन कैमरा, अल्ट्रा-वाइड सेंसर और टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी हो सकता है। इसमें 100W तक वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है।

वनप्लस ओपन 2 का एक्सपेक्टेड लॉन्चपिछली रिपोर्टों ने वनप्लस ओपन 2 के 2025 के अंत में लॉन्च होने का संकेत दिया था। हालांकि, अगर ओप्पो फाइंड एन5 फरवरी में आता है, तो इसकी एंट्री पहले ही हो सकती है। फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है।

OnePlus Open के फीचर्सOneplus Open में 7.82 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसमें 2,800nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz की रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। फोल्डेबल फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का मेन सेंसर और 64MP टेलीफोटो सेंसर है। इसके अलावा परफॉर्मेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]