ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ फिर आने वाला है Nothing का नया स्मार्टफोन, कंपनी ने जारी किया टीजर
ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ फिर आने वाला है Nothing का नया स्मार्टफोन, कंपनी ने जारी किया टीजर
Nothing को लेकर ये चर्चा जारी है कि कंपनी आने वाले महीनों में कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाला है। इनमें से एक Nothing Phone 2 का फॉलो अप एक फ्लैगशिप डिवाइस हो सकता है। इस डिवाइस का नाम Nothing Phone 3 रखा जा सकता है। इस फोन में AI बेस्ड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। कंपनी ने इसे लेकर एक टीजर भी जारी किया है।
Nothing Phone 3 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
ऐसी चर्चा है कि नथिंग आने वाले महीनों में Nothing Phone 2 के फॉलो-अप के तौर पर एक फ्लैगशिप डिवाइस सहित कई नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अपने प्लान्स को लेकर यूके-बेस्ड ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक अपकमिंग प्रोडक्ट को टीज किया है। जो कि कंपनी का अगला स्मार्टफोन हो सकता है। ऐसा लगता है कि इस फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट और ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया जा सकता है, जो कंपनी के सभी फोन्स का पैटर्न है।
आने वाला है नया फोन
X (पहले ट्विटर) पर कई पोस्ट्स के जरिए, नथिंग ने कई डिज़ाइन स्केच शेयर किए जो एक स्मार्टफोन के साथ 'WIP' टेक्स्ट के साथ दिखाई देते हैं। ये वर्क इन प्रोग्रेस का एक्रोनिम हो सकता है। पहला स्केच पार्सियली एक ऐसे फोन को दिखाता है जिसमें स्क्रू के साथ ट्रांसपेरेंट बैक पैनल है।
एक साथ वाले स्केच में दो सर्कल हैं जो एक हॉरिजॉन्टल पिल-शेप्ड लाइक स्ट्रक्चर में रखे गए हैं, जो Nothing Phone 2a मॉडल के कैमरा यूनिट के समान है। इससे पता चलता है कि ये कंपोनेंट कथित फोन का रियर कैमरा हो सकता है। हालांकि, यह पूरा रियर कवर नहीं दिखाता है, इसलिए ये फिलहाल मालूम नहीं चल पा रहा है कि डिवाइस को कंपनी का सिग्नेचर ग्लिफ़ इंटरफ़ेस मिलेगा या नहीं।
ये डेवलपमेंट कंपनी द्वारा आर्कनाइन पोकेमॉन की एक इमेज का इस्तेमाल करके एक अपकमिंग प्रोडक्ट का एक और टीज़र जारी करने के एक दिन बाद आया है। वैसे इसमें कोई डिस्क्रिप्शन नहीं था लेकिन माना जा सकता है कि ये Nothing Phone 3 के लिए एक टीज़र है। क्योंकि, पिछली कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि हैंडसेट का कोडनेम आर्कनाइन हो सकता है।
नथिंग के सीईओ कार्ल पेई द्वारा कथित तौर पर भेजे गए एक हालिया लीक ईमेल में 2025 के लिए नथिंग की प्लान्स की जानकारी दी गई है, जिसमें एक 'लैंडमार्क' लॉन्च शामिल है। इसके साथ ही, इसने कंपनी के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन के मॉनीकर की भी पुष्टि की और इसे वास्तव में Nothing Phone 3 के रूप में लॉन्च किया जाएगा। इस कथित डिवाइस को Nothing Phone 2 के अपग्रेड के तौर पर Q1 2025 में लॉन्च किया जाएगा। फोन को एआई-पावर्ड प्लेटफॉर्म की पेशकश की दिशा में पहला कदम बताया जा रहा है और यह यूजर इंटरफेस के मामले में जबरदस्त इनोवेशन के जरिए संभव होगा।
Nothing को लेकर ये चर्चा जारी है कि कंपनी आने वाले महीनों में कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाला है। इनमें से एक Nothing Phone 2 का फॉलो अप एक फ्लैगशिप डिवाइस हो सकता है। इस डिवाइस का नाम Nothing Phone 3 रखा जा सकता है। इस फोन में AI बेस्ड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। कंपनी ने इसे लेकर एक टीजर भी जारी किया है।
Nothing Phone 3 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
ऐसी चर्चा है कि नथिंग आने वाले महीनों में Nothing Phone 2 के फॉलो-अप के तौर पर एक फ्लैगशिप डिवाइस सहित कई नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अपने प्लान्स को लेकर यूके-बेस्ड ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक अपकमिंग प्रोडक्ट को टीज किया है। जो कि कंपनी का अगला स्मार्टफोन हो सकता है। ऐसा लगता है कि इस फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट और ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया जा सकता है, जो कंपनी के सभी फोन्स का पैटर्न है।
आने वाला है नया फोन
X (पहले ट्विटर) पर कई पोस्ट्स के जरिए, नथिंग ने कई डिज़ाइन स्केच शेयर किए जो एक स्मार्टफोन के साथ 'WIP' टेक्स्ट के साथ दिखाई देते हैं। ये वर्क इन प्रोग्रेस का एक्रोनिम हो सकता है। पहला स्केच पार्सियली एक ऐसे फोन को दिखाता है जिसमें स्क्रू के साथ ट्रांसपेरेंट बैक पैनल है।
एक साथ वाले स्केच में दो सर्कल हैं जो एक हॉरिजॉन्टल पिल-शेप्ड लाइक स्ट्रक्चर में रखे गए हैं, जो Nothing Phone 2a मॉडल के कैमरा यूनिट के समान है। इससे पता चलता है कि ये कंपोनेंट कथित फोन का रियर कैमरा हो सकता है। हालांकि, यह पूरा रियर कवर नहीं दिखाता है, इसलिए ये फिलहाल मालूम नहीं चल पा रहा है कि डिवाइस को कंपनी का सिग्नेचर ग्लिफ़ इंटरफ़ेस मिलेगा या नहीं।
ये डेवलपमेंट कंपनी द्वारा आर्कनाइन पोकेमॉन की एक इमेज का इस्तेमाल करके एक अपकमिंग प्रोडक्ट का एक और टीज़र जारी करने के एक दिन बाद आया है। वैसे इसमें कोई डिस्क्रिप्शन नहीं था लेकिन माना जा सकता है कि ये Nothing Phone 3 के लिए एक टीज़र है। क्योंकि, पिछली कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि हैंडसेट का कोडनेम आर्कनाइन हो सकता है।
नथिंग के सीईओ कार्ल पेई द्वारा कथित तौर पर भेजे गए एक हालिया लीक ईमेल में 2025 के लिए नथिंग की प्लान्स की जानकारी दी गई है, जिसमें एक 'लैंडमार्क' लॉन्च शामिल है। इसके साथ ही, इसने कंपनी के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन के मॉनीकर की भी पुष्टि की और इसे वास्तव में Nothing Phone 3 के रूप में लॉन्च किया जाएगा। इस कथित डिवाइस को Nothing Phone 2 के अपग्रेड के तौर पर Q1 2025 में लॉन्च किया जाएगा। फोन को एआई-पावर्ड प्लेटफॉर्म की पेशकश की दिशा में पहला कदम बताया जा रहा है और यह यूजर इंटरफेस के मामले में जबरदस्त इनोवेशन के जरिए संभव होगा।
Labels
Business
Post A Comment
No comments :