Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'बंदा डिजर्विंग है...', इस फाइनलिस्ट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहते हैं Munawar Faruqui

बंदा डिजर्विंग है...', इस फाइनलिस्ट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहते हैं Munawar Faruqui

Bigg Boss 18 Grand Finale विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 का आज ग्रैंड फिनाले है। ईशा सिंह विवियन डीसेना करणवीर मेहरा चुम दारंग रजत दलाल और अविनाश मिश्रा में से कोई एक बिग बॉस की ट्रॉफी हासिल करने वाला है। बिग बॉस 17 के एक्स विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) इनमें से किस कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहते हैं इसका खुलासा किया है।


मुनव्वर फारूकी ने इस कंटेस्टेंट को किया सपोर्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

HIGHLIGHTSमुनव्वर फारूकी ने दिखाया अपना सपोर्ट
इस फाइनलिस्ट के लिए की वोट अपील

आज रात को यह फैसला हो जाएगा कि सलमान खान के शो बिग बॉस 18 की ट्रॉफी कौन ले जाएगा। प्यार, लड़ाई और ड्रामा से साढ़े तीन महीना बिग बॉस के घर में आतंक मचाने वाले 6 कंटेस्टेंट्स ग्रैंड फिनाले में पहुंच पाए हैं। आज वोटिंग के आधार पर किसी एक के हाथ में होस्ट सलमान ट्रॉफी थमाएंगे।


बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट को जिताने के लिए सेलिब्रिटीज फैंस से वोट की अपील कर रहे हैं। बिग बॉस 18 के एक्स विनर मुनव्वर फारूकी ने भी ग्रैंड फिनाले से साफ कर दिया है कि वह किसे विनर बनाना चाहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट देने की अपील की है।


इसे विनर बनाना चाहते हैं मुनव्वरमुनव्वर फारूकी बिग बॉस 18 के जिस कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहते हैं, वो हैं विवियन डीसेना (Vivian Dsena)। मुनव्वर ने एक वीडियो के जरिए विवियन के लिए वोट की अपील की है। स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 7 के विनर ने कहा, "बात कुछ ऐसी है कि विवियन अब फिनाले में आ चुका है। मुझे लगता है कि उनको वोट करना चाहिए, वो बहुत डिजर्विंग आदमी हैं तो वोट करो जाकर उन्हें। मुन्नवर ने आगे कहा, "वह बहुत डिजर्विंग बंदा है। बढ़िया से खेला है, अच्छे से खेला है, डिग्निटी और डिसप्लिन मतलब मान-मर्यादा के साथ खेले हैं तो उसी मान-मर्यादा से ट्रॉफी उठाकर लेकर आएंगे।"

ग्रैंड फिनाले में पहुंचे 6 कंटेस्टेंट्सशिल्पा शिरोडकर की बिग बॉस 18 से छुट्टी होने के बाद ग्रैंड फिनाले में कुल 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं जिसमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चुम दारंग, रजत दलाल, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा हैं। बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि टिकट टू फिनाले टास्क में कोई भी फाइनलिस्ट नहीं बन पाया। टास्क तो विवियन ने जीता था, लेकिन उन्होंने चुम दारंग को दे दिया था। मगर चुम ने टिकट लेने से मना कर दिया था। ऐसे में बिना किसी टिकट के 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले में आ गए हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]