Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

LA Wildfires के बीच 'डचेस ऑफ ससेक्स' Meghan Markle ने पोस्टपोन किया अपना शो, अब इस दिन रिलीज होगी 'विद लव मेघन'

LA Wildfires के बीच 'डचेस ऑफ ससेक्स' Meghan Markle ने पोस्टपोन किया अपना शो, अब इस दिन रिलीज होगी 'विद लव मेघन'

डचेस ऑफ ससेक्स मेघन मार्कल (Meghan Markle) का दिल लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग से टूट गया है। अपने होमटाउन में हो रही इस तबाही को देख मेघन ने एक बड़ा फैसला लिया है जो शायद उनके चाहने वालों को भी मायूस कर दे। उनकी अपकमिंग सीरीज विद लव मेघन (With Love Meghan) की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है।


मेघन मार्कल ने पोस्टपोन किया अपना शो। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

HIGHLIGHTSजनवरी में रिलीज होने वाली थी विद लव मेघन
मेघन मार्कल ने रिलीज से पहले लिया बड़ा फैसला
लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग से हुईं दुखी
 लॉस एंजेलिस पर इस वक्त आग का कहर बरप रहा है। LA के जंगलों में लगी भीषण आग ने शहर में रहने वालों को अपना आशियाना खाली करने पर मजबूर कर दिया और करीब दो दर्जन लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। इस तबाही ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।


लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग के बाद कई सेलिब्रिटीज को भी अपना घर खाली करना पड़ा। ऑस्कर अवॉर्ड्स नॉमिनेशन डेट भी बदल दी गई और कई फिल्मों व सीरीज की शूटिंग भी रुक गई है। इस बीच एक अभिनेत्री ने अपने शो की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है।


पोस्टपोन हुई विद लव मेघन सीरीजड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी की पत्नी डचेस ऑफ ससेक्स और अभिनेत्री मेघन मार्कल (Meghan Markle) ने लॉस एंजेलिस में हुए आग के कहर के बीच बड़ा फैसला लिया है। एलए में तबाही से टूटीं मेघन ने अपनी अपकमिंग सीरीज विद लव मेघन (With Love Meghan) की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। इस एपिसोड वाली सीरीज में मेघन कुकिंग और मेजबानी को लेकर कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताती हुई नजर आएंगी।




सीरीज को मिली नई रिलीज डेट

रविवार को मेघन ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए यह अनाउंसमेंट की। उन्होंने कहा, "मैं नेटफ्लिक्स में अपने पार्टनर्स की आभारी हूं कि उन्होंने लॉन्च को पोस्टपोन करने में मेरा साथ दिया, क्योंकि हम अपने होम स्टेट कैलिफोर्निया में जंगल की आग से प्रभावित लोगों की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।" पहले विद लव मेघन 15 जनवरी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 4 मार्च से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।

पीड़ितों की मदद कर रहीं मेघनमेघन मार्कल अमेरिकी मूल की अभिनेत्री हैं। उनका जन्म भी लॉस एंजेलिस में हुआ और शो विद लव मेघन की शूटिंग भी अमेरिका में ही हुई है। अपने होम स्टेट में हो रही इस तबाही से उनका दिल सहम गया है। वह अपने पति प्रिंस हैरी के साथ मिलकर पीड़ितों की मदद के लिए हर कोशिश कर रही हैं। पिछले हफ्ते उन्हें पासाडेना में सर्वाइवर्स को हौसला देते हुए देखा गया था। कहा जा रहा है कि दोनों पीड़ितों के लिए शेल्टर का इंतजाम कर रहे हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]