फिनाले से पहले Karanveer Mehra को मिली मां की चिट्ठी, पढ़ते ही रो रोकर हो गया बुरा हाल
फिनाले से पहले Karanveer Mehra को मिली मां की चिट्ठी, पढ़ते ही रो रोकर हो गया बुरा हाल
बिग बॉस के घर में अब गिनती के लोग बचे हुए हैं। जल्द ही दर्शकों को इस सीजन की विनर मिलने वाला है। हाल ही में मीडिया के तीखे सवालों से घरवालों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई थी अब लेटेस्ट एपिसोड में देखा जाने वाला है कि करणवीर मेहरा को उनकी मां की चिट्ठी मिली है जिसे पढ़कर वो इमोशनल हो जाते हैं।
करणवीर मेहरा को मिला का मां का खत (Photo Credit- X)
Bigg Boss 18 Finale: सलमान खान (Salman Khan) का फेमस शो 'बिग बॉस 18' के फिनाले ऐपिसोड में बस कुछ दिन का समय बाकी है। ऐसे में घर के अंदर भी जबरददस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो बिग बॉस ने घर में मशहूर फिल्म डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर ओमंग कुमार को बुलाया था जिन्होंने घरवालों के साथ काफी अच्छा वक्त बिताया। इस दौरान वो कंटेस्टेंट्स के लिए उनके परिवार के लिखे लेटर लेकर आए थे जिसे पढ़कर सदस्यों का रोना निकल गया।
मां का लेटर पढ़कर फूटे करणवीर मेहरा के आंसू
बिग बॉस 18 के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि ओमंग कुमार करणवीर मेहरा को एक उनकी मां का लेटर पढ़ने के लिए देते हैं, जिसे देखकर वह कहते हैं, 'ये तो मेरी मां की हैंडराइटिंग है।' इसके बाद वो खत को आगे पढ़ते हैं, 'डियर करण, आप जिस तरह से यह गेम खेल रहे हैं, हमें उस पर बहुत गर्व है। हीरो तो तू...' इतना पढ़कर करणवीर इमोशनल हो जाते हैं और वहीं फूट-फूटकर रोने लगते हैं। करणवीर के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। उनके फैंस उन्हें प्योर हार्टेड बता रहे हैं।
ईशा सिंह के भी नहीं थमे आंसूवहीं ईशा सिंह भी अपना मां का लिखा खत देखकर एक्साइटेड हो जाती हैं। जब वो लेटर को पढ़ती हैं तो उनकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। ईशा अपनी मां के काफी क्लोज हैं। फैमिली वीक में भी जब उनकी मां शो में आई थीं तो वो काफी इमोशनल हो गई थीं। इसके अलावा ईशा पर हाल ही में मीडिया ने शो की चुगली अंटी होने का टैग दिया था। मीडिया का कहना था कि वो शो में अविनाश और विवियन के सहारे से यहां तक पहुंची हैं।
इस दिन होगा बिग बॉस 18 का फिनाले
बता दें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। शो से बीते हफ्ते चाहत पांडे को बेघर कर दिया गया था जिसके बाद कंटेस्टेंट्स को लेकर उन्होंने कई खुलासा भी किए थ। वहीं फिनाले वीक में 7 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं, जिनमें करणवीर मेहरा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रजत दलाल का नाम शामिल है।
बिग बॉस के घर में अब गिनती के लोग बचे हुए हैं। जल्द ही दर्शकों को इस सीजन की विनर मिलने वाला है। हाल ही में मीडिया के तीखे सवालों से घरवालों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई थी अब लेटेस्ट एपिसोड में देखा जाने वाला है कि करणवीर मेहरा को उनकी मां की चिट्ठी मिली है जिसे पढ़कर वो इमोशनल हो जाते हैं।
करणवीर मेहरा को मिला का मां का खत (Photo Credit- X)
Bigg Boss 18 Finale: सलमान खान (Salman Khan) का फेमस शो 'बिग बॉस 18' के फिनाले ऐपिसोड में बस कुछ दिन का समय बाकी है। ऐसे में घर के अंदर भी जबरददस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो बिग बॉस ने घर में मशहूर फिल्म डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर ओमंग कुमार को बुलाया था जिन्होंने घरवालों के साथ काफी अच्छा वक्त बिताया। इस दौरान वो कंटेस्टेंट्स के लिए उनके परिवार के लिखे लेटर लेकर आए थे जिसे पढ़कर सदस्यों का रोना निकल गया।
मां का लेटर पढ़कर फूटे करणवीर मेहरा के आंसू
बिग बॉस 18 के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि ओमंग कुमार करणवीर मेहरा को एक उनकी मां का लेटर पढ़ने के लिए देते हैं, जिसे देखकर वह कहते हैं, 'ये तो मेरी मां की हैंडराइटिंग है।' इसके बाद वो खत को आगे पढ़ते हैं, 'डियर करण, आप जिस तरह से यह गेम खेल रहे हैं, हमें उस पर बहुत गर्व है। हीरो तो तू...' इतना पढ़कर करणवीर इमोशनल हो जाते हैं और वहीं फूट-फूटकर रोने लगते हैं। करणवीर के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। उनके फैंस उन्हें प्योर हार्टेड बता रहे हैं।
ईशा सिंह के भी नहीं थमे आंसूवहीं ईशा सिंह भी अपना मां का लिखा खत देखकर एक्साइटेड हो जाती हैं। जब वो लेटर को पढ़ती हैं तो उनकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। ईशा अपनी मां के काफी क्लोज हैं। फैमिली वीक में भी जब उनकी मां शो में आई थीं तो वो काफी इमोशनल हो गई थीं। इसके अलावा ईशा पर हाल ही में मीडिया ने शो की चुगली अंटी होने का टैग दिया था। मीडिया का कहना था कि वो शो में अविनाश और विवियन के सहारे से यहां तक पहुंची हैं।
इस दिन होगा बिग बॉस 18 का फिनाले
बता दें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। शो से बीते हफ्ते चाहत पांडे को बेघर कर दिया गया था जिसके बाद कंटेस्टेंट्स को लेकर उन्होंने कई खुलासा भी किए थ। वहीं फिनाले वीक में 7 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं, जिनमें करणवीर मेहरा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रजत दलाल का नाम शामिल है।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :