अफोर्डेबल फोन खरीदने वालों के लिए बेस्ट है itel zeno 10, फीचर्स भी हैं अच्छे
अफोर्डेबल फोन खरीदने वालों के लिए बेस्ट है itel zeno 10, फीचर्स भी हैं अच्छे
itel zeno 10 Review आईटेल ने कुछ दिन पहले ही एंट्री-लेवल सेगमेंट में नया फोन लॉन्च किया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। मैं पिछले कई दिनों से फोन को यूज कर रहा हूं और यही एक्सपीरियंस मैं बताने वाला हूं। फोन असल में कैसा और कितना वैल्यू फोर मनी है।
असल में कैसा है आईटेल का नया स्मार्टफोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में लॉन्च हुए itel zeno 10 को मैं पिछले कई दिनों से यूज कर रहा हूं। फोन एंट्री-लेवल सेगमेंट में लाया गया है। किफायती फोन के साथ मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा है। यह किन यूजर्स के लिए अच्छा है। इसमें कंपनी ने क्या अच्छे स्पेक्स दिए हैं। सब यहां बताने वाला हूं।
डिजाइन
इसमें ग्लॉसी बैक पैनल दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का कैमरा है। फोन देखने में अच्छा लगता है। कहने को तो इसमें भी कंपनी ने वही पुराना डिजाइन पैटर्न फॉलो किया है, जो दूसरे फोन्स में है। हालांकि कीमत के लिहाज से यह डिजाइन अच्छा है। इसमें नीचे 'Awesome' लिखा हुआ है और कैमरे के पास एआई कैमरा लिखा है।
परफॉर्मेंस
अगर आप रोजमर्रा के छोटे-छोटे काम करने के लिए कोई सस्ता फोन तलाश रहे हैं, तो इसे खरीदा जा सकता है। इसमें कॉलिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 3GB/4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरानॉर्मल फोटो-वीडियो बनाने के लिए फोन का कैमरा अच्छा है। कैमरा ज्यादा अच्छी क्वालिटी फोटो तो नहीं निकाल पाता है। लेकिन लाइटिंग कंडीशन ठीक हो तो काम चल जाता है। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का सेंसर है।
बैटरी
फोन का सबसे प्लस प्वॉइंट बैटरी है। इसमें दी गई बैटरी एक बार की चार्जिंग में नॉर्मल यूजेस पर दो दिन आसानी से चल जाती है। अगर यूट्यूब चलाया जाए तो बैटरी जल्दी ड्रेन होने लगती है। लेकिन ओवरऑल बैटरी के लिहाज से फोन मुझे अच्छा लगा है।
डिस्प्लेइसमें 6.6 इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है, जो 90 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है। हालांकि अगर आप जल्दी से तीन-चार ऐप खोल लेते हैं, तो फोन स्लो हो जाता है। लेकिन वीडियो देखने के लिहाज से बड़ा डिस्प्ले है, जो आपको पसंद आ सकता है।
वर्डिक्टफोन उन लोगों के लिए कम कीमत में वैल्यू फोर मनी साबित हो सकता है, जिन्हें नॉर्मल यूजेस के लिए फोन चाहिए।
itel zeno 10 Review आईटेल ने कुछ दिन पहले ही एंट्री-लेवल सेगमेंट में नया फोन लॉन्च किया है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। मैं पिछले कई दिनों से फोन को यूज कर रहा हूं और यही एक्सपीरियंस मैं बताने वाला हूं। फोन असल में कैसा और कितना वैल्यू फोर मनी है।
असल में कैसा है आईटेल का नया स्मार्टफोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में लॉन्च हुए itel zeno 10 को मैं पिछले कई दिनों से यूज कर रहा हूं। फोन एंट्री-लेवल सेगमेंट में लाया गया है। किफायती फोन के साथ मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा है। यह किन यूजर्स के लिए अच्छा है। इसमें कंपनी ने क्या अच्छे स्पेक्स दिए हैं। सब यहां बताने वाला हूं।
डिजाइन
इसमें ग्लॉसी बैक पैनल दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का कैमरा है। फोन देखने में अच्छा लगता है। कहने को तो इसमें भी कंपनी ने वही पुराना डिजाइन पैटर्न फॉलो किया है, जो दूसरे फोन्स में है। हालांकि कीमत के लिहाज से यह डिजाइन अच्छा है। इसमें नीचे 'Awesome' लिखा हुआ है और कैमरे के पास एआई कैमरा लिखा है।
परफॉर्मेंस
अगर आप रोजमर्रा के छोटे-छोटे काम करने के लिए कोई सस्ता फोन तलाश रहे हैं, तो इसे खरीदा जा सकता है। इसमें कॉलिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 3GB/4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरानॉर्मल फोटो-वीडियो बनाने के लिए फोन का कैमरा अच्छा है। कैमरा ज्यादा अच्छी क्वालिटी फोटो तो नहीं निकाल पाता है। लेकिन लाइटिंग कंडीशन ठीक हो तो काम चल जाता है। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का सेंसर है।
बैटरी
फोन का सबसे प्लस प्वॉइंट बैटरी है। इसमें दी गई बैटरी एक बार की चार्जिंग में नॉर्मल यूजेस पर दो दिन आसानी से चल जाती है। अगर यूट्यूब चलाया जाए तो बैटरी जल्दी ड्रेन होने लगती है। लेकिन ओवरऑल बैटरी के लिहाज से फोन मुझे अच्छा लगा है।
डिस्प्लेइसमें 6.6 इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है, जो 90 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है। हालांकि अगर आप जल्दी से तीन-चार ऐप खोल लेते हैं, तो फोन स्लो हो जाता है। लेकिन वीडियो देखने के लिहाज से बड़ा डिस्प्ले है, जो आपको पसंद आ सकता है।
वर्डिक्टफोन उन लोगों के लिए कम कीमत में वैल्यू फोर मनी साबित हो सकता है, जिन्हें नॉर्मल यूजेस के लिए फोन चाहिए।
Labels
Business
Post A Comment
No comments :