Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पाकिस्तान की हालत खराब! बॉलीवुड मूवी से भी कम रखी Champions Trophy 2025 की टिकटों की कीमत

पाकिस्तान की हालत खराब! बॉलीवुड मूवी से भी कम रखी Champions Trophy 2025 की टिकटों की कीमत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्राफी (Champions Trophy 2025 Tickets Price in Pakistan) के लिए न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपये का रखा है जो भारतीय मुद्रा में 310 रुपये के बराबर होगा। पीसीबी के एक अंदरूनी दस्तावेज में यह बताया गया है। इसमें यह नहीं बताया गया है कि दुबई में होने वाले भारत के मैचों की टिकट दर क्या होगी।






Champions Trophy 2025 के टिकटों की कीमत आई सामने


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्राफी (Champions Trophy 2025) के लिए न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपये का रखा है जो भारतीय मुद्रा में 310 रुपये के बराबर होगा।


पीसीबी के एक अंदरूनी दस्तावेज में यह बताया गया है। इसमें यह नहीं बताया गया है कि दुबई में होने वाले भारत के मैचों की टिकट दर क्या होगी। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल खेलती है तो वह भी दुबई में आयोजित होंगे।


Champions Trophy 2025 के टिकटों की कीमत आई सामनेदस्तावेज के अनुसार, पीसीबी ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपये के रखे हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के रावलपिंडी में होने वाले मैचों के टिकटों की कीमत 2000 पाकिस्तानी रुपये (620 भारतीय रुपये) और सेमीफाइनल के 2500 पाकिस्तानी रुपये (776 भारतीय रुपये) होगी।


पीसीबी ने सभी मैचों की वीवीआइपी टिकट 12000 पाकिस्तानी रुपये (3726 भारतीय रुपये) की रखी है, लेकिन सेमीफाइनल में यह 25000 (7764 भारतीय रुपये) की होगी।कराची में प्रीमियर दीर्घा की टिकट 3500 पाकिस्तानी रुपये (1086 भारतीय रुपये), लाहौर में 5000 (1550 भारतीय रुपये) और रावलपिंडी में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का टिकट 7000 (2170 भारतीय रुपये) हैं।

Champions Trophy 2025 में कुल कितनी टीमें हिस्सा ले रही है?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है। पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा। अभी तक साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत 6 देशों ने अपनी टीम का एलन कर दिया है। भारत और गत चैंपियन पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए का हिस्सा हैं, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इन 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे।

Champions Trophy 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगाचैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई और पाकिस्तान में होना है।भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के फैसले के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेलने का फैसला लिया गया। टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी।

अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई या फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लेती है तो भी मैच वह दुबई में ही खेलेगी।

ICC Champions Trophy 2025 के लिए भारत का शेड्यूल20 फरवरी - भारत बनाम बांग्लादेश
23 फरवरी - भारत बनाम पाकिस्तान
2 मार्च - भारत बनाम न्यूजीलैंड
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]