डबल मर्डर में बड़ा खुलासा : अवैध संबंध में ब्लैकमेल बनी हत्या की वजह, मर्डर के बाद मृतका की बेटी से किया रेप
डबल मर्डर में बड़ा खुलासा : अवैध संबंध में ब्लैकमेल बनी हत्या की वजह, मर्डर के बाद मृतका की बेटी से किया रेप
खमतराई और धरसींवा पुलिस ने दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। आरोप में पुलिस ने शिवानंदनगर निवासी भरत दास दीवान तथा उसकी महिला साथी अनिता लहरे को गिरफ्तार किया है।
दोहरे हत्याकांड की गुत्थी ऑटो की पहचान के बाद सुलझी
खमतराई और धरसींवा थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर तथा एक जनवरी की दरमियानी रात मां-बेटी के दोहरे हत्याकांड की गुत्थी आखिरकर पुलिस ने सुलझा ली है। महिला तथा उसकी नाबालिग बेटी की हत्या के आरोप में पुलिस ने शिवानंदनगर निवासी भरत दास दीवान तथा उसकी महिला साथी अनिता लहरे को गिरफ्तार किया है। भरत, अनिता के साथ पांच साल से ज्यादा समय से लिव इन में रह रहा है। हत्या अवैध संबंध तथा ब्लैक मेलिंग की वजह से की गई है।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि, भरत का हमीदा बी के साथ लंबे अरसे से अवैध संबंध था। भरत मूल रूप से सक्ती, डभरा का रहने वाला है। वह करीब एक दशक पूर्व से रायपुर में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा है। भरत पूर्व में मृतका के घर के पास ही रहता था। इसके चलते उसका हमीदा के साथ अवैध संबंध स्थापित हो गया। इसके बाद भरत शिवानंदनगर में किराए का मकान लेकर रहने लगा। इस दौरान मजदूरी करते हुए भरत अनिता के संपर्क में आया। अनिता के संपर्क में आने के बाद भरत उसके साथ लिव इन में रहने लगा। इस दौरान भरत का हमीदा के साथ भी संबंध रहा।
खर्च उठाने के साथ घर बैठने की धमकी
पूछताछ में भरत ने पुलिस को बताया कि, वह अनिता के साथ लिव इन में रह रहा है, इसकी जानकारी मिलने पर हमीदा ने भरत से उसका तथा उसकी बेटी का खर्च उठाने पैसों की मांग करने लगी। पैसा नहीं देने पर हमीदा ने भरत को चेतावनी देते हुए कहा था कि खर्च नहीं देने पर वह उसके घर आकर बैठ जाएगी। पूछताछ में भरत ने पुलिस को बताया कि हमीदा के पैसे मांगे जाने तथा घर आकर बैठने की धमकी देने से वह परेशान हो गया था। इससे उबरने उसने अपनी पार्टनर अनिता को हमीदा द्वारा धमकाए जाने की जानकारी दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर हमीदा को मारने की प्लानिंग की।
मारने के बाद मृतका की बेटी से रेप
पूछताछ में भरत ने पुलिस को बताया कि, बच्ची को मारने के बाद उसने अपने पार्टनर को बच्ची की लाश ठिकाने लगाने ले जाने का बहाना कर दूसरे कमरे में लेकर मृत बच्ची की लाश के साथ रेप किया। इसके बाद वह बच्ची को एक चादर में लपेटकर खमतराई ले गया। देर रात सूनसान रास्ते में एक ढाबा के पास सूखे नाला में बच्ची की लाश को ठिकाने लगाया।
पति, पत्नी विहीन थे तीनों
अवैध संबंध तथा लिव इन में फंसे त्रिकोणीय संबंध में शामिल पात्र भरत की पत्नी की मौत हो चुकी है। भरत की पार्टनर अनीता तथा हमीदा के पति की भी पूर्व में मौत हो चुकी है। अनिता की चार तथा हमीदा की एक बेटी थी। संतान अनिता तथा हमीदा के पति की ओर से थी।
मां-बेटी को ऐसे मारा
अनिता का हमीदा के घर पूर्व से आना-जाना था। इसका फायदा उठाते हुए घटना दिनांक को अनिता, हमीदा के घर पहुंची। वहां से वह प्लानिंग के तहत हमीदा की बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ अपने घर ले गई। बेटी के जाने के बाद भरत हमीदा के घर पहुंचा और उसने हमीदा की चाकू से पहले हाथ की कलाई काटी और उसकी गला दबाकर हत्या की। हमीदा की हत्या करने के बाद भरत अपने घर पहुंचा और उसने घटना की जानकारी अपने पार्टनर को दी। इस दौरान हमीदा की बेटी ने पूरी घटना सुन ली। बेटी को घटना की जानकारी मिलने पर पकड़े जाने के भय से भरत ने मृतका की बेटी की भी गला दबाकर हत्या कर दी।
खमतराई और धरसींवा पुलिस ने दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। आरोप में पुलिस ने शिवानंदनगर निवासी भरत दास दीवान तथा उसकी महिला साथी अनिता लहरे को गिरफ्तार किया है।
दोहरे हत्याकांड की गुत्थी ऑटो की पहचान के बाद सुलझी
खमतराई और धरसींवा थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर तथा एक जनवरी की दरमियानी रात मां-बेटी के दोहरे हत्याकांड की गुत्थी आखिरकर पुलिस ने सुलझा ली है। महिला तथा उसकी नाबालिग बेटी की हत्या के आरोप में पुलिस ने शिवानंदनगर निवासी भरत दास दीवान तथा उसकी महिला साथी अनिता लहरे को गिरफ्तार किया है। भरत, अनिता के साथ पांच साल से ज्यादा समय से लिव इन में रह रहा है। हत्या अवैध संबंध तथा ब्लैक मेलिंग की वजह से की गई है।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि, भरत का हमीदा बी के साथ लंबे अरसे से अवैध संबंध था। भरत मूल रूप से सक्ती, डभरा का रहने वाला है। वह करीब एक दशक पूर्व से रायपुर में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा है। भरत पूर्व में मृतका के घर के पास ही रहता था। इसके चलते उसका हमीदा के साथ अवैध संबंध स्थापित हो गया। इसके बाद भरत शिवानंदनगर में किराए का मकान लेकर रहने लगा। इस दौरान मजदूरी करते हुए भरत अनिता के संपर्क में आया। अनिता के संपर्क में आने के बाद भरत उसके साथ लिव इन में रहने लगा। इस दौरान भरत का हमीदा के साथ भी संबंध रहा।
खर्च उठाने के साथ घर बैठने की धमकी
पूछताछ में भरत ने पुलिस को बताया कि, वह अनिता के साथ लिव इन में रह रहा है, इसकी जानकारी मिलने पर हमीदा ने भरत से उसका तथा उसकी बेटी का खर्च उठाने पैसों की मांग करने लगी। पैसा नहीं देने पर हमीदा ने भरत को चेतावनी देते हुए कहा था कि खर्च नहीं देने पर वह उसके घर आकर बैठ जाएगी। पूछताछ में भरत ने पुलिस को बताया कि हमीदा के पैसे मांगे जाने तथा घर आकर बैठने की धमकी देने से वह परेशान हो गया था। इससे उबरने उसने अपनी पार्टनर अनिता को हमीदा द्वारा धमकाए जाने की जानकारी दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर हमीदा को मारने की प्लानिंग की।
मारने के बाद मृतका की बेटी से रेप
पूछताछ में भरत ने पुलिस को बताया कि, बच्ची को मारने के बाद उसने अपने पार्टनर को बच्ची की लाश ठिकाने लगाने ले जाने का बहाना कर दूसरे कमरे में लेकर मृत बच्ची की लाश के साथ रेप किया। इसके बाद वह बच्ची को एक चादर में लपेटकर खमतराई ले गया। देर रात सूनसान रास्ते में एक ढाबा के पास सूखे नाला में बच्ची की लाश को ठिकाने लगाया।
पति, पत्नी विहीन थे तीनों
अवैध संबंध तथा लिव इन में फंसे त्रिकोणीय संबंध में शामिल पात्र भरत की पत्नी की मौत हो चुकी है। भरत की पार्टनर अनीता तथा हमीदा के पति की भी पूर्व में मौत हो चुकी है। अनिता की चार तथा हमीदा की एक बेटी थी। संतान अनिता तथा हमीदा के पति की ओर से थी।
मां-बेटी को ऐसे मारा
अनिता का हमीदा के घर पूर्व से आना-जाना था। इसका फायदा उठाते हुए घटना दिनांक को अनिता, हमीदा के घर पहुंची। वहां से वह प्लानिंग के तहत हमीदा की बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ अपने घर ले गई। बेटी के जाने के बाद भरत हमीदा के घर पहुंचा और उसने हमीदा की चाकू से पहले हाथ की कलाई काटी और उसकी गला दबाकर हत्या की। हमीदा की हत्या करने के बाद भरत अपने घर पहुंचा और उसने घटना की जानकारी अपने पार्टनर को दी। इस दौरान हमीदा की बेटी ने पूरी घटना सुन ली। बेटी को घटना की जानकारी मिलने पर पकड़े जाने के भय से भरत ने मृतका की बेटी की भी गला दबाकर हत्या कर दी।
Post A Comment
No comments :