वायरल गर्ल मोनालिसा ने अचानक क्यों छोड़ा महाकुंभ? वीडियो शेयर कर बताई वजह
वायरल गर्ल मोनालिसा ने अचानक क्यों छोड़ा महाकुंभ? वीडियो शेयर कर बताई वजह
Monalisa left Maha Kumbh सुंदर आंखों की वजह से वायरल हुईं मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ दिया है। मोनालिसा महाकुंभ में माला बेचती थीं जिनका वीडियो वायरल होने के बाद वो पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ने पर अपने चाहने वालों को खास मैसेज दिया है। मोनालिसा मप्र के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं जहां वो वापस लौट गईं।
Monalisa left Maha Kumbh महाकुंभ छोड़ घर गईं मोनालिसा। (फाइल फोटो)
Monalisa left Maha Kumbh इंदौर की हुस्न परी कहे जाने वाली मोनालिसा ने आखिरकार परेशान होकर प्रयागराज महाकुंभ छोड़ दिया। सुंदर आंखों वाली मोनालिसा महाकुंभ में माला बेचती थीं, जिनका वीडियो वायरल होने के बाद वो पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ने पर अपने चाहने वालों को खास मैसेज दिया है।
महाकुंभ छोड़ घर गईं मोनालिसा
दरअसल, मोनालिसा (Maha Kumbh viral girl) की सुंदरता देख उनके साथ सेल्फी लेने के लिए महाकुंभ की भीड़ काफी दबाव बनाने लगी थी। इससे मोनालिसा कई बार परेशान भी हो जाती थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था।
पोस्ट में लिखा- अब अगली बार मिलेंगेअब उन्होंने महाकुंभ छोड़ने पर एक पोस्ट किया है। मोनालिसा ने लिखा,
परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर जाना पड़ रहा है। हो सका तो अगले साही स्नान तक प्रयागराज महाकुंभ में वापस मिलते हैं। सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद।
परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे बापस इंदौर जाना पड़ रहा है, हो सका तो अगले साही स्नान तक बापस मिलते हैं, प्रयागराज महाकुंभ में। सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद
खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली है मोनालिसा
मोनालिसा मप्र के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली है। महेश्वर मोनालिसा महेश्वर में कई वर्षों से निवास कर रही है, फिलहाल मोनालिसा माता-पिता के साथ माला बेचने महाकुंभ गई है।
माला बेचती है मोनालिसामोनालिसा के दादा लक्ष्मण ने बताया कि वह 20 साल पहले पट्टे मिले हैं। उन्होंने बताया कि वह वाराणसी, हरिद्वार से कच्चा माल लेकर आते हैं, यहां मालाएं बनाते हैं। एक माला 20 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये की होती है। इसमें रुद्राक्ष सहित अन्य मोतियों की माला होती है।
मोनालिसा महाकुंभ में माला बेच रही हैं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। मोनालिसा के हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते हैं। मोनालिसा का वीडियो बहुत वायरल है, उनके पास अब कंठी-माला खरीदने के लिए विदेशी ग्राहक भी आ रहे हैं, जबकि दिन भर मीडिया के कैमरे उनसे बात करते हैं।
Monalisa left Maha Kumbh सुंदर आंखों की वजह से वायरल हुईं मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ दिया है। मोनालिसा महाकुंभ में माला बेचती थीं जिनका वीडियो वायरल होने के बाद वो पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ने पर अपने चाहने वालों को खास मैसेज दिया है। मोनालिसा मप्र के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं जहां वो वापस लौट गईं।
Monalisa left Maha Kumbh महाकुंभ छोड़ घर गईं मोनालिसा। (फाइल फोटो)
Monalisa left Maha Kumbh इंदौर की हुस्न परी कहे जाने वाली मोनालिसा ने आखिरकार परेशान होकर प्रयागराज महाकुंभ छोड़ दिया। सुंदर आंखों वाली मोनालिसा महाकुंभ में माला बेचती थीं, जिनका वीडियो वायरल होने के बाद वो पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ने पर अपने चाहने वालों को खास मैसेज दिया है।
महाकुंभ छोड़ घर गईं मोनालिसा
दरअसल, मोनालिसा (Maha Kumbh viral girl) की सुंदरता देख उनके साथ सेल्फी लेने के लिए महाकुंभ की भीड़ काफी दबाव बनाने लगी थी। इससे मोनालिसा कई बार परेशान भी हो जाती थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था।
पोस्ट में लिखा- अब अगली बार मिलेंगेअब उन्होंने महाकुंभ छोड़ने पर एक पोस्ट किया है। मोनालिसा ने लिखा,
परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर जाना पड़ रहा है। हो सका तो अगले साही स्नान तक प्रयागराज महाकुंभ में वापस मिलते हैं। सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद।
परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे बापस इंदौर जाना पड़ रहा है, हो सका तो अगले साही स्नान तक बापस मिलते हैं, प्रयागराज महाकुंभ में। सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद
खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली है मोनालिसा
मोनालिसा मप्र के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली है। महेश्वर मोनालिसा महेश्वर में कई वर्षों से निवास कर रही है, फिलहाल मोनालिसा माता-पिता के साथ माला बेचने महाकुंभ गई है।
माला बेचती है मोनालिसामोनालिसा के दादा लक्ष्मण ने बताया कि वह 20 साल पहले पट्टे मिले हैं। उन्होंने बताया कि वह वाराणसी, हरिद्वार से कच्चा माल लेकर आते हैं, यहां मालाएं बनाते हैं। एक माला 20 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये की होती है। इसमें रुद्राक्ष सहित अन्य मोतियों की माला होती है।
मोनालिसा महाकुंभ में माला बेच रही हैं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। मोनालिसा के हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते हैं। मोनालिसा का वीडियो बहुत वायरल है, उनके पास अब कंठी-माला खरीदने के लिए विदेशी ग्राहक भी आ रहे हैं, जबकि दिन भर मीडिया के कैमरे उनसे बात करते हैं।
Labels
Desh
Post A Comment
No comments :