Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

'रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया', दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने सिडनी टेस्ट के बीच कह दी बहुत बड़ी बात

रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया', दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने सिडनी टेस्ट के बीच कह दी बहुत बड़ी बात

रोहित शर्मा सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। रोहित के इस मैच में न खेलने की अटकलें पहले से ही थीं। उनको लेकर अटकलों का बाजार अभी भी गर्म है और माना जा रहा है कि इस मैच के बाद रोहित टेस्ट को अलविदा कह दें।

रोहित शर्मा सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं

सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने शुक्रवार को बड़ा फैसला करते हुए रोहित शर्मा को बाहर किया। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बुमराह ने टॉस के समय बताया था कि रोहित ने खराब फॉर्म के कारण खुद को आराम देने का फैसला किया है। हालांकि, भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कुछ अलग ही कहना है। उनका मानना है कि रोहित ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है और अब भारत को उनसे आगे बढ़ना चाहिए।


मेलबर्न टेस्ट मैच के बाद हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित के बीच बहस की खबरें आई थीं। गंभीर मेलबर्न टेस्ट मैच हारने से काफी निराश थे। तभी से ये माना जा रहा कि रोहित हो सकता है आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेलें और इस मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दें।

हो गया फैसला

भारत के लिए ये मैच काफी अहम है क्योंकि अगर टीम इंडिया ये मैच हार जाती है तो उसका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का सपना टूटा जाएगा। अगर भारत जीता भी जाता है तो उसे दुआ करनी होगी की ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज हार जाए। इसी स्थिति में भारत फाइनल में पहुंच सकता है। गावस्कर को लगता है कि ये मुश्किल है और अगर टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंचती है तो फिर मेलबर्न टेस्ट रोहित का आखिरी टेस्ट साबित होगा क्योंकि टीम इंडिया के फाइनल के लिए क्वालिफाई न करने की स्थिति में रोहित टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि शायद भारत टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए। मुझे लगता है कि मेलबर्न टेस्ट रोहित का आखिरी टेस्ट साबित होगा। अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इंग्लैंड सीरीज से शुरू होगी और इसके लिए टीम इंडिया ऐसा विकल्प देखेगी जो 2027 के फाइनल तक खेल सके। भारत फाइनल में पहुंचता है या नहीं ये अलग मुद्दा है, लेकिन मुझे लगता है कि सेलेक्शन कमेटी यही करेगी। इसलिए मुझे लगता है कि हमने रोहित को आखिरी टेस्ट मैच खेलते हुए देख लिया है।"

शास्त्री ने भी भरी हामी

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सुनील गावस्कर की बात पर सहमति जताई और कहा कि अगर घरेलू सीजन होता तो रोहित शायद सोचते, लेकिन ऐसा नहीं है तो फिर ये उनका आखिरी दौरा है। शास्त्री ने कहा, "अगर घर में कोई टेस्ट सीरीज आने वाली होती तो वह जारी रखने के बारे में सोचते भी। लेकिन मुझे लगता है कि वह इस टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लेंगे। वह 38 साल के हैं और अब युवा नहीं होंगे। ऐसा नहीं है कि भारत के पास युवा खिलाड़ी नहीं हैं। भारत के पास लाइन में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं। ये अब टीम बनाने का समय है ये कड़ा फैसला होगा।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]