Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

फिनाले से पहले इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी, वोटिंग ट्रेंड का मीटर फोड़ बढ़ गया आगे

फिनाले से पहले इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी, वोटिंग ट्रेंड का मीटर फोड़ बढ़ गया आगे

बिग बॉस सीजन 18 के विनर का फैसला आज होने वाला है। कई महीनों के सफर के बाद आद दर्शकों को अपना विनर मिलने वाला है। इस बीच सोशल मीडिया पर आए लेटेस्ट ट्रेंड में कंटेस्टेंट की पॉपुलैरिटी में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं फिनाले से पहले कौन बन रहा दर्शकों का चहिता। साथ ही जानेंगे लोगों के बीच घरवालों को लेकर क्या राय है।

किस कंटेस्टेंट के हाथ आएगी सीजन की ट्रॉफी? (Photo Credit- Instagram)


Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले आज रात 9 बजे से शुरू होने वाला है। शो को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। आज जनता को सीजन की ट्रॉफी का हकदार मिलने वाला है।


फिलहाल घर में 6 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं जो फिनाले की रेस में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार अपने पसंदीदा प्लेयर्स को जिताने के लिए अपील कर रहे हैं। वहीं वोटिंग ट्रेंड में भी लगातार अपेडट देखने को मिल रहा है।


क्या कहते हैं लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड?ताजा रैंकिंग को देखें तो इसमें एक ऐसा कंटेस्टेंट ऊपर जाता दिखाई दे रहा है जिसको लेकर दर्शकों की उम्मीदें कम हो गई थीं।सोशल मीडिया पर आए नए आए वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से करणवीर मेहरा तीसरे नंबर से खिसकते दिखाई दे रहे हैं। उनकी जगह पर अब रजत दलाल ने अपनी कुर्सी जमा ली है। हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस को देखकर लग रहा था कि रजत की लोकप्रियता में गिरावट देखने को मिलेगी मगर ऐसा नहीं हुआ।




Photo Credit- X/Lady Khabri

पहले नंबर पर शो के लाडले अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। हालांकि विवियन और रजत के वोटों में काफी कम मार्जिन है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि वो पहले नंबर पर भी आ सकते हैं। करणवीर अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और चुम दरांग बॉटम 3 में नजर आ रहे हैं।

करणवीर ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी?करणवीर के शो की शुरुआत से लाइमलाइट में देखा गया है। उन्होंने गेम अपना काफी कुछ दिया है। टास्क को पूरा करने के साथ उन्होंने अपने रिश्ते भी निभाए हैं। मगर फिनाले वीक में आकर करणवीर ने कुछ ऐसी गलतियां कर रहे हैं जिससे उनके जीतने का चांस काफी कम हो रहे हैं। दरअसल हाल ही में एक एपिसोड में करणवीर ने विवियन को लेकर एक ऐसा पर्सनल मजाक कर दिया है जो लोगों खास पसंद नहीं आ रहा है।


कब और कहां देखें फिनाले'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी यानी आज रात को रात 9:30 बजे से होने वाला है। दर्शक कलर्स टीवी पर इसका सीधा प्रसारण देख पाएंगे हैं। अगर आपके पास टीवी मौजूद नहीं है तो आप इसे जियो सिनेमा पर जाकर भी देख सकते हैं। शो को ऑनलाइन भी स्ट्रीम किया जाने वाला है। इसके लिए बस 29 रुपये के रिचार्ज की जरूरत पड़ेगी। तीन घंटे तक चलने वाला यह शो ड्रामा, इमोशन और ढेर सारे एंटरटेनमेंट से भरा होने वाला है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]