Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

: हार्दिक और शुभमन के कारण ढाई घंटे तक चली सेलेक्शन मीटिंग, कोच और कप्तान के बीच फंसा पेच

हार्दिक और शुभमन के कारण ढाई घंटे तक चली सेलेक्शन मीटिंग, कोच और कप्तान के बीच फंसा पेच

अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को टीम का एलान किया गया। इसके लिए सेलेक्शन मीटिंग पूरे ढाई घंटे तक चली जिससे सभी को हैरानी थी कि इतना समय किस कारण लग रहा है। इसका असली कारण हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल हैं। इन दोनों को लेकर कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहिती अजीत अगरकर के बीच पेंस फंस गया था।


शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या को लेकर मीटिंग में जमकर हुई चर्चा

HIGHLIGHTSकोच हार्दिक को तो कप्तान व मुख्य चयनकर्ता गिल को बनाना चाहते थे उपकप्तान
गंभीर, संजू सैमसन के पक्ष में थे लेकिन पंत को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया

इंग्लैंड के विरुद्ध छह फरवरी से भारत में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और 19 फरवरी से पाकिस्तान व दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के अधिकतर नामों पर पहले से ही सहमति थी, लेकिन शनिवार को मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में लगभग ढाई घंटे तक चली चयनसमिति की बैठक में पूरी चर्चा इस बात पर केंद्रित हो गई कि हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल में से किसे रोहित शर्मा का नायब होना चाहिए।


मुंबई दफ्तर में मौजूद बीसीसीआई अधिकारी ने दैनिक जागरण को बताया कि मुख्य कोच गौतम गंभीर हार्दिक को उपकप्तान के तौर पर चाहते थे जबकि कप्तान रोहित और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर शुभमन को लेकर अड़े रहे। यही नहीं मुख्य कोच टी-20 में एक कैलेंडर वर्ष में तीन अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले इकलौते क्रिकेटर संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर चाहते थे जबकि चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत पर भरोसा जताया। केएल राहुल एक और विकेटकीपर होंगे।

हार्दिक के साथ खेल


जब रोहित भारतीय टीम के सभी प्रारूप के कप्तान थे तो धमाकेदार ऑलराउंडर हार्दिक वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान थे। 2023 में घर में अक्टूबर-नवंबर में हुए वनडे विश्व कप में भी रोहित कप्तान और हार्दिक उपकप्तान थे। जब चोट के कारण हार्दिक बीच टूर्नामेंट से हटे तो राहुल को उपकप्तान बनाया गया।

उसी साल दिसंबर में मुंबई इंडियंस ने रोहित को हटाकर हार्दिक को अपनी फ्रेंचाइजी का कप्तान घोषित कर दिया। इसके बाद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के विरुद्ध सिर्फ दो वनडे सीरीज खेलीं हैं। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका में वर्ष 2023 में 17 से 21 दिसंबर तक तीन वनडे की सीरीज से आराम लिया जबकि हार्दिक फिट नहीं थे। उसमें राहुल ने कप्तानी की। गिल वनडे टीम में भी नहीं थे।

कप्तान, चीफ सेलेक्टर का दबावपिछले साल श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे सीरीज में गिल को वनडे और टी-20 दोनों का उपकप्तान बनाया गया। रोहित ने वनडे प्रारूप में कप्तान के तौर पर वापसी की। रोहित ने पिछले साल वेस्टइंडीज में भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में टी-20 विश्व कप विजेता बनाकर इस प्रारूप से संन्यास लिया था जिसके बाद बीसीसीआई के शीर्ष लोग टी-20 में उपकप्तान हार्दिक को बागडोर सौंपना चाहते थे लेकिन मुख्य चयनकर्ता और रोहित का प्रभाव इतना ज्यादा था कि सूर्यकुमार यादव को बाद में सबसे छोटे प्रारूप का कप्तान बना दिया गया, जो अभी भी इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 सीरीज में कप्तानी करेंगे।

चैंपियंस ट्राफी और इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वा¨शगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप ¨सह, यशस्वी जायसवाल, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा (सिर्फ इंग्लैंड सीरीज के लिए)।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]