पासा पलट गया! कमाई में डाकू महाराज का इस साउथ मूवी ने निकाल दिया तेल
पासा पलट गया! कमाई में डाकू महाराज का इस साउथ मूवी ने निकाल दिया तेल
Sankranthiki Vasthunam Collection Day 5 इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा की मूवीज का दबदबा कायम है। पुष्पा 2 गेम चेंजर और डाकू महाराज (Daaku Maharaaj) के बाद इस मामले में दिग्गज कलाकार वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) की फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम ने अपनी दावेदारी पेश की है। रिलीज के 5वें दिन फिल्म के कलेक्शन में मोटा इजाफा देखने को मिला है।
संक्रांतिकी वस्तुनम की कलेक्शन रिपोर्ट (Photo Credit- X)
Sankranthiki Vasthunam Box Office Collection Day 5: साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) ने हाल ही में मकर संक्रांति और पोंगल के खास अवसर पर अपनी लेटेस्ट फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की है। कॉमेडी और एक्शन से भरपूर इस मूवी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचा रही है।
इतना ही नहीं कमाई के मामले में संक्रांतिकी वस्तुनम पुष्पा 2 (Pushpa 2), गेम चेंजर (Game Changer) और डाकू महाराज (Daaku Maharaaj) जैसी मूवीज को कड़ी टक्कर दी है। आइए जानते हैं कि रिलीज के 5वें दिन इस फिल्म ने कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है।
संक्रांतिकी वस्तुनम का शानदार कलेक्शनमौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। पहले पुष्पा 2 ने कमाई के मामले में गर्दा उड़ाया था। फिर इसके बाद गेम चेंजर और डाकू महाराज ने मोर्चा संभाला। अब संक्रांतिकी वस्तुनम ने धमाका कर डाला है।
ओपनिंग डे पर बेहतरीन शुरुआत हासिल करने वाली वेंकटेश दग्गुबाती की इस मूवी को वीकेंड पर पूरा फायदा मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 5वें दिन इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 17.25 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है।
जो शुक्रवार की कमाई से करीब 1 करोड़ ज्यादा है। शनिवार की इनकम को जोड़ दिया जाए तो अब संक्रांतिकी वस्तुनम का नेट कलेक्शन 100 करोड़ के पास पहुंच गया है और रविवार को ये मूवी कमाई के इस कल्ब में एंट्री भी मार लेगी। बता दें कि डाकू महाराज ने शनिवार को बस 4 करोड़ के आस-पास कारोबार किया है।
संक्रांतिकी वस्तुनम का कलेक्शन ग्राफ
दिन कलेक्शन
पहला दिन 23 करोड़
दूसरा दिन 20 करोड़
तीसरा दिन 17.5 करोड़
चौथा दिन 16 करोड़
पांचवा दिन 17.25 करोड़
कुल 93.75 करोड़
मूलरूप से तेलुगु भाषा की इस मूवी ने सही मायने में फैंस का दिल जीत लिया है। अपनी शानदार कहानी और स्टार कास्ट की एक्टिंग के दम पर संक्रांतिकी वस्तुनम ने सफलता हासिल कर ली है। वेंकटेश दग्गुबाती के अलावा इस मूवी में साउथ सिनेमा के अन्य कई कलाकार भी अहम भूमिका में मौजूद हैं।
जिनमें अभिनेत्री ऐश्वर्य राजेश, मीनाक्षी चौधरी, अनिल रविपुदी और साई कुमार ने अपने-अपने किरदारों में छाप छोड़ी है।
Sankranthiki Vasthunam Collection Day 5 इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा की मूवीज का दबदबा कायम है। पुष्पा 2 गेम चेंजर और डाकू महाराज (Daaku Maharaaj) के बाद इस मामले में दिग्गज कलाकार वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) की फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम ने अपनी दावेदारी पेश की है। रिलीज के 5वें दिन फिल्म के कलेक्शन में मोटा इजाफा देखने को मिला है।
संक्रांतिकी वस्तुनम की कलेक्शन रिपोर्ट (Photo Credit- X)
Sankranthiki Vasthunam Box Office Collection Day 5: साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) ने हाल ही में मकर संक्रांति और पोंगल के खास अवसर पर अपनी लेटेस्ट फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की है। कॉमेडी और एक्शन से भरपूर इस मूवी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचा रही है।
इतना ही नहीं कमाई के मामले में संक्रांतिकी वस्तुनम पुष्पा 2 (Pushpa 2), गेम चेंजर (Game Changer) और डाकू महाराज (Daaku Maharaaj) जैसी मूवीज को कड़ी टक्कर दी है। आइए जानते हैं कि रिलीज के 5वें दिन इस फिल्म ने कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है।
संक्रांतिकी वस्तुनम का शानदार कलेक्शनमौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। पहले पुष्पा 2 ने कमाई के मामले में गर्दा उड़ाया था। फिर इसके बाद गेम चेंजर और डाकू महाराज ने मोर्चा संभाला। अब संक्रांतिकी वस्तुनम ने धमाका कर डाला है।
ओपनिंग डे पर बेहतरीन शुरुआत हासिल करने वाली वेंकटेश दग्गुबाती की इस मूवी को वीकेंड पर पूरा फायदा मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 5वें दिन इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 17.25 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है।
जो शुक्रवार की कमाई से करीब 1 करोड़ ज्यादा है। शनिवार की इनकम को जोड़ दिया जाए तो अब संक्रांतिकी वस्तुनम का नेट कलेक्शन 100 करोड़ के पास पहुंच गया है और रविवार को ये मूवी कमाई के इस कल्ब में एंट्री भी मार लेगी। बता दें कि डाकू महाराज ने शनिवार को बस 4 करोड़ के आस-पास कारोबार किया है।
संक्रांतिकी वस्तुनम का कलेक्शन ग्राफ
दिन कलेक्शन
पहला दिन 23 करोड़
दूसरा दिन 20 करोड़
तीसरा दिन 17.5 करोड़
चौथा दिन 16 करोड़
पांचवा दिन 17.25 करोड़
कुल 93.75 करोड़
मूलरूप से तेलुगु भाषा की इस मूवी ने सही मायने में फैंस का दिल जीत लिया है। अपनी शानदार कहानी और स्टार कास्ट की एक्टिंग के दम पर संक्रांतिकी वस्तुनम ने सफलता हासिल कर ली है। वेंकटेश दग्गुबाती के अलावा इस मूवी में साउथ सिनेमा के अन्य कई कलाकार भी अहम भूमिका में मौजूद हैं।
जिनमें अभिनेत्री ऐश्वर्य राजेश, मीनाक्षी चौधरी, अनिल रविपुदी और साई कुमार ने अपने-अपने किरदारों में छाप छोड़ी है।
Post A Comment
No comments :